उदयपुर,। लाखों की जमीन में हिस्सेदारी का झासा देकर दम्पत्ति ने विवाहिता से नकदी हडपी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद निवासी सुशीला पत्नी मदनसिंह राजपूत ने परिवार जरिये आरोपी सलूंबर निवासी सुषमा व उसके पति सूर्यवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह के खिलाफ धोखाधडी पूर्वक नकदी हडपने का प्रकरण सलूम्बर थाना पुलिस में दर्ज करवाया । कि 3 सिंतबर को अमहदाबाद से अपने पीहर सलूंबर आई थी। दूसरे दिन 4 सितंबर को घर आये आरोपियों ने रणकपूर सादडी क्षेत्र में स्थित खरीदी गई 60 लाख रूपये जमीन की हिस्सेदारी के लिए 5 लाख रूपये की देने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में सहमती देकर 3 लाख रूपये का भुगतान कर इकरार किया। कुछ समय बाद जमीन का मोका देखने पर आना काना करते नहीं न नकदी वापस लोटाई।