उदयपुर, । शहर के शोभागपुरा क्षैत्र में सूने मकान से चोर नकदी व जेवर तथा देवरे से बर्तना चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शौभागपुरा निवासी खुमाणी पत्नी देवीलाल खटीक गुरूवार रात में सेवाश्रम स्थित रिश्तेदार के यहां सामाजिक समारोह में शामिल होने गई। पीछे से आये चोर मकान का ताला तोड कर २० हजार रूपये नकदी व आधा किलो चांदी के जेवर चुरा ले गये। वारदात के बाद चोर पडोस में स्थित धर्मराज मंदिर का ताला खेल कर बर्तन चुरा ले गये तथा सोने चांदी के जेवर छोड गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।