उदयपुर, हाथीपोल थाना पुलिस ने एक्सिस केपिटल एक्ज्युकेटिव के खिलाफ ग्राहकों को ऋण केश बेंक में जमा नहीं करवा धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक्सिस केपिटल अधिकारी आजाद नगर सज्जननगर रोड निवासी सोहेल खां पुत्र नियाज मोहम्मद ने कंपनी ऑपरेशन एक्युजेटिव राताखेत बी बलाक निवासी पियुष पुत्र रणजीत सिंह परिहार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी कंपनी के माध्यम से एकत्रित बैंक के ऋण दाताओं की वसूली किया करता था 3 दिसमबर को ग्राहक जसवंत सिंह ने आरोपी को दिये 30 हजार रूपये ऋण किश्त जमा नहीं होने की शिकायत की। इस सम्बन्ध में पडताल करने पर ग्राहकों से वसूली 4 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।