उदयपुर,सनराईज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा दिनांक 31.01.2012 व 01.02.2012 को उदयपुर संभाग के युवा वर्ग के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सनराईज गु्रप के एम.डी. प्रो. एम.एल. कालरा ने बताया कि इस रोजगार मेले में बीटेक/एमबीए/ नर्सिंग एमसीए के युवाओं के विभिन्न कम्पिनियां सनराईज इंजिनियरिंग कॉलेज- उमरडा के प्रांगण में 30 से अधिक कम्पनियां लगभग 1000 से ज्यादा नौकरियां प्रदान करेंगी। इसके लिए सनराईज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूषं की वेब साईट पर आवेदन किया जा सकता है। आज होने वाले साक्षात्कार प्रातः नौ बजें से किये जायेंगे। कम्पनियों द्वारा चुनाव लिखित परीक्षा व ग्रुप डिस्कषन द्वारा भी किया जा सकता है। देष की मानी हुई कम्पनियां (एमएनसी) उक्त मेले में हिस्सा ले रही है। उक्त मेले में अब तक लगभग 1000 से अधिक आवेदन वेबसाईट द्वारा किये जा चुके है।
अभ्यर्थी सनराईज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूषं में स्वयंउपस्थित होकर भी आवेदन कर सकता है।