- राजसमंद के काकरवा के तीन विद्यार्थी परीक्षा देकर विद्यालय से बाहर निकले ही थे कि उन्होंने वहां से गुजरती हुई कार से लिफ्ट ले ली। उन्हें नहीं पता था कि ये लिफ् ट उनके लिए मौत की लिफ्ट साबित होगी।
- केलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकरवा में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार पलटने से उसमें सवार तीन विद्यार्थियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पेड़ से टकराने के बाद कार तीन बार पलटी, मगर चालक को कोई चोट नहीं आई, जो हादसे के बाद फरार हो गया।
देने आए थे वार्षिक परीक्षा
- पुलिस के अनुसार कोदार निवासी गीता (12) पुत्री मोहनसिंह चदाणा, भावना (11) पुत्र भूरसिंह चदाणा व रमेश (13) पुत्र मानसिंह चदाणा बुधवार सुबह राजकीय विद्यालय काकरवा में सातवीं की वार्षिक परीक्षा देने आए थे।
- परीक्षा देकर वापस विद्यालय से बाहर निकले, तभी गांव का परिचित कार लेकर वहां से गुजरा। लिफ्ट मांगने पर तीनों ही छात्र छात्राओं को कार में बैठा लिया और करीब आधा किमी. तक कार आगे बढ़ी और बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद तीन बार पलट गई।
- हादसे में बाहर हाथ व मुंह निकालकर बैठे तीनों ही छात्र छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार से निकालकर फरार हो गया। सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत
Date: