उदयपुर . मारवाड़ी युवा मंच ने प्रदेश भर में कैंसर रोज डे पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कैसर के प्रति आम जन में जागरूकता जगाई . कैंसर के मरीजों को बिमारी से लड़ने के लिए जोश भरा और युवाओं को व्यसनों से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई .
विश्व कैंसर रोज डे पर मारवाड़ी युवा मंच ने प्रदेश भर कैंसर जागरूकता अभियान की अलख जगाई. मारवाड़ी युवा मंच की प्रदेश कैंसर संयोजक डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच मानव सेवा के लिए हमेशा अपना धर्म निभाता आरहा है. और इसी कड़ी में कैंसर से बचाव और कैसंर को हराने के लिए मारवाड़ी युवा मंच हर संभव प्रयास करता आरहा है. समय समय पर जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. इसी कड़ी में २२ सितम्बर विश्व कैंसर रोज डे प्रदेश में हर जिले में स्थित मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय शाखाओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये. डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि कई कोलेजों के युवाओं में वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कैंसर अस्पतालों में मंच की स्थानीय शाखा द्वारा मरीजों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बांटे और उन्हें केंसर से लड़ने की हिम्मत दी गयी.
जयपुर कैपिटल शाखा :
मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल शाखा द्वारा कैन्सर रोज़ डे के अवसर पर जयपुर राजापार्क स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,आदर्श नगर में कैन्सर एक प्राकृतिक त्रासदी या मानवीय भूल विषय पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यालय छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे। मूल रूप से यह भावना सामने आइ कि कैन्सर एक भयावह त्रासदी है,जिसका बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। कैन्सर कारक तत्वों से दूर रहने की शपथ ली गई,एवं शपथ पत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री केदार गुप्ता,विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों भी अपने विचार रखे।
जयपुर मूमल शाखा :
जयपुर मूमल शाखा द्वारा 22 सितम्बर को कैन्सर रोज़ डे के अवसर पर मालवीय कॉलेज फॉर गर्ल्स और मालवीय कान्वेंट स्कूल सुधासागर कॉलोनी मालवीय नगर जयपुर
में वाद विवाद प्रतियगिता आयोजित की गयी। वाद विवाद का विषय था “कैंसर एक प्राकृतिक त्रासदी या मानवीय भूल” वाद विवाद प्रतियगिता में सभी विद्यार्थीयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष रेणु गुप्ता वर्तमान अध्यक्ष कविता गुप्त, सचिव शिखा पारीक, कार्यक्रम संयोजिका अरुण जी और किरण गुप्ता उपस्थित रही। बच्चो को जयपुर मूमल द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए। बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया । साथ ही बताया गया कि कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरुक रहकर किस तरह इस बीमारी में पहले ही बचाव संभव है।
नोखा शाखा :
मारवाड़ी युवा मंच नोखा शाखा द्वारा आज कैन्सर रोज़ डे के अवसर पर मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय,नोखा में कैंसर एक प्राकृतिक त्रासदी या मानवीय भूल विषय पर डिबेट का आयोजन रखा गया है। स्थानीय डाक्टरों में डॉ. B.M. तापड़िया जी व डॉ.सुनील जी बोथरा के मार्गदर्शन में विद्यार्थीयो ने अपने विचार रखें। व स्थानीय डॉक्टरो ने हमें इस बिमारी से बचने के उपाय व सुझाव बताये और सतर्क रहने के तोर तरीके बताये और मंच के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुवे मंच के समस्त जनहित प्रकल्पो की सराहना की .साथ ही मंच के सरंक्षक ललित झंवर ने विद्यार्थियों को इस रोग के बारे में जागरूक करते हुए उनको कैंसर पीड़ितों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और बच्चो को रोगीयों की इस लड़ाई में उनका साथी बनने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में सभी मंच सदस्यों की उपस्थिति व कॉलेज विधार्थियो की उपस्थिति गरिमामय थी .
नागौर शाखा
मारवाड़ी युवा मंच नागौर शाखा द्वारा कैंसर रोज डे के अवसर पर सूफिया कोलेज में डिबेट का आयोजन किया गया । डिबेट का विषय था कैंसर एक प्राकृतिक त्रासदी या मानवीय भूल । कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक डाॅ. रणवीर चौधरी तथा डाॅ. पल्लव शर्मा थे । अतिथियों के स्वागत के बाद पोस्टर विमोचन किया गया । डिबेट में दस प्रतियोगियों ने कैंसर के बारे में अपने अपने विचार रखे । विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष पवन सारस्वत ने मंच एवं मंच के प्रकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । डाॅ. रणवीर चौधरी, डाॅ. पल्लव शर्मा व स्टेट कैंसर कन्वीनर डाॅ. काजल वर्मा ने कैंसर होने के कारण व कैंसर से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम में मंच के डाॅ. आर आर काला, डाॅ. कैलाश ताडा, प्रमिल नाहटा, किशोर भार्गव उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त 150 लोगों को कैंसर कारक तत्वों का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई एवं शपथ पत्र भरवाए गए ।
सांडवा शाखा :
सांडवा के सेठ लक्ष्मीनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में मारवाड़ी युवा मंच के तत्त्वावधान में कैंसर जागरूकता के प्रति वाद संवाद का सफल आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. मनीष जी सोनी, प्रांगण के शिक्षाविद् और विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया. सांडवा मारवाडी युवा मंच में राजकीय लक्ष्मीनारायण तापडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडवा में
पाँचू शाखा
मारवाड़ी युवा मंच पाँचू शाखा की तरफ से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाँचू में कैंसर रोज़ डे पर एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमे सबसे पहले स्टूडेंट्स को शाखा अध्यक्ष द्वारा मंच के बारे में बताया गया मंच के प्रकल्पों व मंच द्वारा करवाये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया (ये इसलिए जरूरी था कि शाखा अभी अभी गठित हुई है, तो स्कूल स्टाफ का ये आग्रह था) फिर पाँचू हॉस्पिटल के डॉ राधेश्याम जी सेन द्वारा कैंसर के कारण निवारण व केंसर से होने वाले शारीरिक मानसिक व आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ साहब सहित शाला स्टाफ मंच के उद्देश्यों व प्रकल्पों से बहुत प्रभावित हुवे मंच की बहुत प्रशंसा की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापपिका जी के शुभ हाथों से आज के कार्यक्रम की यादगार के रूप में डॉ सेन को मंच संदेश के तौर पर मंच की पुतस्क मंचिका भेंट करवाई।
उदयपुर एवं महिला लेकसिटी शाखा
मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेकसिटी शाखा सदस्यों ने महाराणा भोपाल चिकित्सालय के कैंसर वार्ड के मरीजों डॉक्टरों सभी स्टाफ कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. कार्यक्रम में शाखा के राज्य नेत्रदान संयोजक पुनीत जैन, महिला लेकसिटी अध्यक्षा डॉ.प्रियंका जैन ,सचिव श्रीमती जया कुचुरू, उपाध्यक्षा राजश्री वर्मा एवं युवा मंच के उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने अपनी सेवाएं दी.
गंगानगर शाखा
कैंसर रोज डे के उपलक्ष्य में शाखा द्वारा तपोवन ब्लड बैंक में भर्ती कैंसर पीड़ित रोगियों को गुलाब का फूल देकर सहानुभूति देने का प्रयास किया गया ।
प्रोजेक्ट प्रभारी मुकेश गुप्ता, सह प्रभारी डॉ राकेश जैन, सचिव नारायण बिन्नानी, कोषाध्यक्ष रजत सरावगी, पूर्व अध्यक्ष पूर्ण जी घोड़ेला, पूर्व अध्यक्ष राकेश जी गोयल, साथी मोहित गोयल ,के पी योगी , तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष श्री महेश जी पेड़ीवाल व अन्य समाज सेवी नागरिक उपस्थित थे ।
सुजानगढ युवा मंच शाखा
कैंसर रोज डे पर आयोजित अभिव्यक्ति- 2017 मे 8 महाविद्यालयों के 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को सुजानगढ युवा मंच परिवार द्वारा आयोजित विशाल कार्यक्रम “एक संगीतमय शाम कैंसर यौद्दाओं के नाम”में आप सभी आगंतुकों के हाथों सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में ब्लाॅक c.m.h.o.डॉ .भँवरलाल सर्वा ,डॉ .महेश वर्मा व अनेको डाॅक्टर्स उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन kkc काॅलेज की डायरेक्टर व सखियां सदस्य सुजाता जी ने किया। डाॅक्टर्स की टीम ने सभी को कैंसर अवैयरनेस के बारे में बताया।
कैंसर यौद्दा रिटायर्ड अध्यापिका श्रीमती रामदुलारी सोनी ने कहा-“कैंसर को कैंसिल करदो तो कैंसर दूर भाग जाएगा।”सभी कैंसर यौद्दाओं को गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया ।
मैने प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करते हुए मंच प्रकल्पों की जानकारी दी ।साहित्यकार घनश्याम नाथ कच्छावा जी ने सभी को इस भयानक बीमारी से होने वालै दुष्परिणामों की जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में डॉ . योगिता जी सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया .
सादुलशहर शाखा
मालवीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में विश्व कैंसर-रोग डे पर जनजागृति गोष्ठी का आयोजन, सादुलशहर. विश्व कैंसर रोग-डे के मौके पर शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे मालवीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जनजागृति गोष्ठी का आयेाजन किया गया। अध्यक्षता मंच के प्रांतीय संयोजक प्रवेश गोयल ने की। मुख्य वक्ता डॉ. बीबी गुप्ता ने कहा कि कैंसर रोग के नाम से घबराएं नहीं, आत्म विश्वास से जांच एवं उपचार करवाएं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अधिकांशतय: यह रोग धुम्रपान, तंबाकू, अलकोहल के सेवन के अलावा दूषित खाने-पीने की वस्तुओं से होती है। स्टूडेंट्स को धुम्रपान नहीं करने, संतुलित शाकाहारी भोजन करने, अधिक नमक, फास्ट फुड, कोल्ड ड्रिंक आदि से बचने, नियमित व्यायाम कर शरीर का वजन संतुलित रखने, समय-समय पर जांच करवाने की बात भी कही। जिंदगी में कभी धुम्रपान करने की शपथ भी दिलाई। इस बीच रोग के लक्षण बारे प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले 9 स्टूडेंट्स को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रधानाचार्य अवतार सिंह कैंथ ने किया। इस दौरान संस्था निदेशक श्याम शर्मा, एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा, सहकारी समिति के पूर्व व्यवस्थापक गुलाब सिंह फागोट आदि मौजूद थे। इस दौरान दैनिक भास्कर के संवाददाता रवि गोयल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोयल सहित अनेक स्टूडेंट्स मौजूद थे।