उदयपुर. मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर महिला लेकसिटी शाखा ने शुक्रवार को केंसर मरीजों के साथ खुशियाँ बाँट कर कैंसर रोज़ डे मनाया. राज्य कैंसर संयोजक डॉक्टर काजल वर्मा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की उदयपुर महिला लेकसिटी शाखा के सदस्यों ने महाराणा भोपाल चिकित्सालय के कैंसर वार्ड के मरीजों डॉक्टरों सभी स्टाफ कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. कार्यक्रम में शाखा के राज्य नेत्रदान संयोजक पुनीत जैन महिला लेकसिटी अध्यक्षा डॉक्टर प्रियंका जैन सचिव श्रीमती जया कुचुरू उपाध्यक्षा राशि वर्मा एवं युवा मंच के उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने अपनी सेवाएं दी.
मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेकसिटी शाखा ने मनाया विश्व कैंसर रोज दिवस
Date: