उदयपुर, भाजपा नेता एवं सरस डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल का निलंबन रद्द कर दिया गया है।
भाजपा देहात जिला उदयपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल भाणावत ने बताया कि आज भाजपा देहात जिला की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी स्तर पर की गई जांच एवं अन्य तथ्यों व स्त्रोतों के आधार पर निर्णय लिया गया कि डॉ. गीता पटेल के विरूद्घ जो टेप कार्यवाही की गई वह पूर्णतया एक सुनियोजित षडयंत्र था, इसलिए डॉ. गीता पटेल का पर्टी से निलंबन रद्द किया जाता है। उल्लेखनीय है कि डॉ. गीता पटेल को गत दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने रिश्वत के आरोप में ट्रेप किया था। भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।