उदयपुर। स्कूली बच्चों व शिक्षकों के लिए अंग्रेजी ज्ञान व हैण्डराइटिंग इम्पु्रवमेंट का 14 दिवसीय शिविर एनआईईएल संस्था द्वारा आयोजित किया गया।
संस्था निदेशक मेहजबीन मगर ने बताया कि इस १४ दिवसीय शिविर में कपासन स्थित बुरहानी स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के 150 बच्चों को हैण्डराइटिंग इम्पु्रवमेंट व अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए स्कूली शिक्षकों के लिए भी रात 7 से 9 बजे तक इंग्लिश इम्पु्रवमेंट की कक्षाएं लगाई गई। शिविर संयोजक मुफ़द्दल बोहरा ने बताया कि शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि स्कूल ट्रस्टी आबिद अली बोहरा व प्रधानाध्यापक मन्नालाल उपाध्याय ने अंतिम दिन हुई हैण्डराइटिंग इम्पु्रवमेंट प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों प्रदान किए। अजय मीणा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। शिविर में मेहजबीन मगर, अलेफीया खोजेमा, फातेमा, नाजेमा एवं शाहेदा ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उपस्थिति अभिभावकों ने बच्चों की लेखनी में हुए सुधार के लिए संस्था का आभार जताया।