उदयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों राजसमन्द की टीम ने धोखाधडी के मामले में मुलजीम नहीं बनाने के एवज में १५ हजार रूपये रिश्वत लेते भूपालपुरा थानाधिकारी मदन गहलोत को गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों राजसमन्द्र चोकी प्रभारी डी वाई एस पी गोपाल स्वरूप मेवाडा ने बताया कि भूपालपुरा थानाधिकारी मदनगहलोत के खिलाफ भुवाणा उदयपुर निवासी धीरज पुत्र सुन्दरलाल भादवीया ने धोखाधडी के मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में १५ हजार रूपये रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। इस पर योजनानुसार धीरज ने रविावार को भूपालपुरा थाने पहुच कर रिश्वत राशी दी। इसका इशारा मिलते हीं मोके पर मौजूद ब्यूरों की टीम ने थानाधिकारी मदनगहलोत को रिश्वत की राशी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्रकरण के अनुसार भूपालपुरा पुलिस थाने में प्रकरण संख्या १३/२०१२ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी मदन गहलोत ने धीरज को आरोपी बनाने की धमकी देते हुए अ् रिश्वत की मांग की थी। मदन गहलोत इससे पूर्व वर्ष २००४ में बडीसादडी में रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके है।
Inko fansi ki saja do. Aise logo ki vajah se hi crime badta hai or desh barbad ho raha hai.