उदयपुर. 25 लाख रुपए की देनदारी नहीं चुका सकने पर भारतीय स्टेट बैंक ने भाजपा नेता और बापू बाजार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुखचैन सिंह कंडा का गुरू रामदास कॉलोनी स्थित प्लॉट सोमवार को सीज कर नीलामी खरीददार को सुपुर्द कर दिया। बैंक की कार्रवाई के बाद कंडा का खरीददार से समझौता हो गया। इसके तहत उन्होंने नीलामी राशि अदा कर खरीददार नवीन बापना से अपना प्लॉट छुड़ा लिया।
बैंक के लोन अधिकारी पी.एस.खींची ने बताया कि कंडा ने 5 साल पूर्व रेडीमेड कपड़ों के व्यवसाय के लिए लोन लिया था। कंडा के खिलाफ 25 लाख की देनदारी थी, जो वे अदा नहीं कर सके। बैंक ने नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स के तहत उनका गुरु रामदास कॉलोनी स्थित 3300 वर्गफीट का प्लॉट नीलाम करने से संबंधित नोटिस दिए थे। कंडा ने नोटिस नहीं लिए। इस पर बैंक ने दिसंबर-2015 में प्लॉट ई-ऑक्शन किया था। शहर के व्यवसायी नवीन बापना ने प्लॉट खरीद लिया था।
ई-ऑक्शन के आठ माह बाद बैंक के चीफ मैनेजर के.एन.द्विवेदी के निर्देशन में सरफेसी एक्ट 2002 के तहत प्लॉट सीज कर खरीददार को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई। बैंक प्रबंधन ने इसकी इजाजत जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता से ली। एसपी राजेंद्र गोयल से पुलिस जाब्ता मुहैया कराने का अनुरोध किया गया।
ऑक्शन राशि लौटाने पर वापिस सुपुर्द किया प्लॉट
बैंक के लोन अधिकारी आर.के.सेन, हेमंत सांखला, खरीददार पक्ष के सीए राजेश सुथार और पक्षकार सुखचैन सिंह कंडा परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे। मौके पर थोड़ी गहमा-गहमी हुई। बैंक अधिकारियों ने प्लॉट का गेट सील चिट करके बापना के सीए को सुपुर्द कर दिया। बैंक कार्रवाई संपन्न होने के पश्चात शाम को दोनों पक्षों की बैठक हुई। सीए राजेश सुथार ने बताया कि कंडा ने ऑक्शन राशि उन्हें दे दी। कंडा को वापस उनका प्लॉट सुपुर्द कर दिया गया।