उदयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) में 550 पदों पर भर्ती के लिए उदयपुर आगार में बेरोजगारों की लंबी कतार लग रही है। रोडवेज ने इंस्पेक्टर, एलडीसी, विधि सहायक, उप निरीक्षक सहित कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की तिथि तीस जुलाई होने के बाद ऐसे आवेदकों की संख्या बढ़ गई है जो निर्धारित तिथि पर आवेदन करने से वंचित रह गए थे।
दो काउंटर लगाए: शुल्क जमा कराने के लिए कैश सेक्शन में आवेदकों की लंबी कतार को देखते हुए एक अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है।
रोडवेज के तकनीकी समन्वयक महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे तक उदयपुर कार्यालय में 3637 आवेदक अपना पंजीयन करा चुके थे।
700 रुपए अधिक है शुल्क : रोडवेज में होने वाले विभिन्न पदों के लिए आवेदन के साथ ली जाने वाला शुल्क 700 रुपए बेरोजगारों पर भारी है।
आवेदक सीताराम सांखला ने बताया कि एक आवेदक यदि दो पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे 1400 रुपए बतौर फीस अदा करनी पड़ रही है। पूनम शर्मा ने कहा कि एक तो पहले से बेरोजगार ऊपर से इतनी फीस कैसे चुकाए ?