उदयपुर में गुस्साई भीड़ ने बस को लगाईं आग – बस की टक्कर से युवती की हुई मौत

Date:

शहर के पारस तिराहे के पास गुरूवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रावेल्स बस ने स्कूटी सवार युवती को चपेट मेंं ले लिया ज‍िससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़़कर बस को आग के हवाले कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपोल और गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला । साथ ही पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास शुरू किया । यह बस मेनारिया ट्रावेल्स की बताई जा रही है जो कि पारस तिराहे से गुजर रही थी तभी इसकी टक्कर से एक स्कूटी सवार युवती चपेट में आ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसेे उदयपुर के महाराणा भूूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया लेक‍िन डॉक्‍टर्स ने उसे मृृृत घो‍ष‍ित कर द‍िया । बस को आग लगाने वाले लोग कौन थे इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी तफ्तीश मेंं जुटे हुए हैंं।

 

विडियो देखिये

https://youtu.be/Nqqx8N4KG2E

 

आज की बेस्ट डील आप भी सुरक्षित रहें और अपने घर को भी सुरक्षित रखिये उदयपुर पोस्ट अनुमोदित करता है इस प्रोडक्ट को 

BY NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related