उदयपुर ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘‘बड्स एण्ड ब्लूम्स’’ नामक कविता संग्रह का प्रकाषन किया गया जिसका लोकार्पण सोमवार को महाविद्यालय की कला संकाय की अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया, डॉ. शारदा भट्, डॉ. मुक्ता शर्मा, मेहजबीन सादड़ीवाला, ऋतम्भरा शर्मा, प्रो. बी.एल. फडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. पामेचा ने कहा कि सृजन से बड़ा कोई सुख नहीं है। सृजनात्मक चिंतन एवं व्यवहार से ही समाज में सकारात्म्क परिवर्तन संभव है। अर्थषास्त्र विभाग के प्रो. प्रदीप पंजाबी ने इस प्रकाषन पर संकाय के सदस्यों व विधार्थियों को बधाई दी। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मुक्ता शर्मा ने बताया कि इस संकलन में विभाग के सदस्यों प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया, डॉ. शरदा भट्, डॉ. मुक्ता शर्मा, मेहजबीन सादड़ीवाला, ऋतम्भरा शर्मा, प्रो. बी.एल. फडिया, मेघना माथुर, किनिका नाहर, अनुपम पारीक, नरेन्द्र पाल सिंह, भगवती लाल, मोनिका चौधरी व दीपांक अहारी की अंग्रेजी व हिन्दी की रचनाएं सम्मिलित की गई।
‘‘बड्स एण्ड ब्लूम्स’’ का लोकार्पण
Date: