पंचायत चुनाव में BTP, Congress और BJP ने लगाया दम-खम देखिये किसमे कितना है दम || Wagad Post Bulletin || 25-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – गजनी बने वागड़ में भाजपा नेता का घातक सामान्य ज्ञान देश में कितने राज्य नहीं नहीं पता।

खबर 2 – टेगरवाडा में राजू की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर 3 – चौरासी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व सांसद ने डोर तो डोर संम्पर्क कर की जनता के समर्थन की मांग

खबर 4 – BTP के राजकुमार ओर कांतिलाल का तूफानी दौरा लगातार  जारी

खबर 5 भाजपा प्रदेश मंत्री सुशील कटारा और जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेंद्र शास्त्री द्वारा किया जा रहा तूफानी दौरा एंव जनसंपर्क

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – गजनी बने वागड़ में भाजपा नेता का घातक सामान्य ज्ञान देश में कितने राज्य नहीं नहीं पता।

Udaipur.  नेता होना और सामान्य ज्ञान होना दोनों अलग अलग बात है।  वैसे ऐसी बात  नहीं है की नेताओं में सामान्य ज्ञान नहीं होता है होता है लेकिन  कभी कभी मेमोरी लॉस हो जाती है। जब मेमोरी लॉस होती है उसके बाद सामान्य ज्ञान का जो रिजल्ट आता ै वह बड़ा आश्चर्य जनक होता है इसलिए किसी भी नेता का सभा के दौरान दिया गया सामान्य ज्ञान उस सभा की तरह  है। अभी हम बात कर रहे है  डूंगरपुर जिले से भाजपा के पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा के एक महामंत्री श्री सुशिल कटारा  की जो कहने को बड़े देश के नेता है लेकिन उन    का सामान्य ज्ञान कमजोर है या यूँ कहिये भाषण के दौरान थोड़ी मेमोरी लोस हो गयी है शोर्ट टर्म के लिए  | नेताजी देश के नेता है लेकिन  देश में कितने राज्य है इसका ज्ञान नहीं है और नेताजी के सामान्य ज्ञान की कमी का मुद्दा चुनावी माहोल में चर्चा का विषय बना हुआ है | ये नेताजी है डूंगरपुर जिले के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुशील कटारा | दरअसल डूंगरपुर जिले में पंचायत चुनाव का शोर है और नेताजी चुनाव प्रचार में लगे है | इसी के तहत नेताजी चोरासी विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत में चुनावी भाषण दे रहे थे अपने भाषण में नेताजी ने देश में 33 राज्य बता डाले इधर किसी व्यक्ति ने नेताजी के इस भाषण का वीडियो बना डाला और उसे सोश्यल मीडिया पर वायरल कर दिया | इधर ये नेताजी के सामान्य ज्ञान की कमी का ये वीडियो अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है | आप भी सुनिए देश के नेता जी का देश के बारे में सामान्य ज्ञान | अब आपको सही ज्ञान से रूबरू हम करवा देते है। ताकि आप अपने बच्चों को नेता जी के बताये सामान्य ज्ञान से दूर रख सके।  अपना देश है और इसके बारे में सही जानकारी होना ही चाहिए चाहें तो नेता जी भी हमारा ये वीडयो देखें और सामान्य ज्ञान बढ़ा ले। भारत में 33 राज्य नहीं 28 राज्य है और और  9 केंद्र शाषित प्रदेश हो गए है , क्षेत्रफल की द्र्श्थी से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है जबकि जनसंख्या की द्र्श्थी से उत्तरप्रदेश सबसे बड़ा राज्य है।  सबसे छोटे राज्य के बारे में भी सुनते जाइए क्षेत्रफल की द्र्श्थी से गोआ है और जनसंख्या की द्र्श्थी से सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  और चीन के बाद जनसंख्या में हमारे देश का नाम ही आता है जी हाँ चीन में 141 लोगों की जनसंख्या है जबकि भारत में  ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से 136 करोड़ है।  फिलहाल के लिए इतना सामान्यज्ञान काफी है किसी और वीडियो में और बताएगें

 

खबर 2 –  टेगरवाडा में राजू की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Udaipur. बिछीवाड़ा थाना के टेगरवाडा गांव में युवक की हत्या के मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले के अनुसार दिवाली के दिनों में मृतक राजू शाम 4 बजे अपने घर था।  इस दौरान  जमीनी विवाद के चलते भूरीलाल,पंकज, कमलेश और कावा घर आकर राजू से मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद राजू गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया। इधर हादसे के 3 दिन बाद राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भूरीलाल को गुजरात के भीलूड़ा से गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस बाकी बचें 3 आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।

 

खबर 3 – चौरासी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व सांसद ने डोर तो डोर संम्पर्क कर की जनता के समर्थन की मांग

Udaipur.  पंचयात राज चुनाव के प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने चौरासी विधान सभा क्षेत्र में डोर टू  डोर जाकर, जनता से चुनावों में पार्टी का साथ देने की बात कही,पार्टी के अपने चुनावी संपर्क में कांग्रेस के पूर्व सांसद ने  जनता से सीधा संपर्क कर उनके समर्थन का आव्हान किया, और जनता को आने वाले सालों में विकास का वादा भी किया, इसी के साथ तारा चंद भगोरा ने जनता को विश्वास भी दिलाया कि आने वाला समय जनता के लिए बदलाव का समय होगा और उनका विकास निश्चय रूप से किया जाएगा, ताराचंद भगोरा के डोर टू डोर जाकर जनता से सीधा संपर्क साध कर कांग्रेस को आने वाले पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में अव्वल बनाने की बात भी कही,कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने इसके लिए जनता का साथ और समर्थन मांगा, और उन्हें विश्वास दिलाया की पार्टी  द्वारा किया गया हर एक वादा पूरा किया जाएगा।

 

खबर 4 –  BTP के राजकुमार ओर कांतिलाल का तूफानी दौरा लगातार  जारी

Udaipur. पंचायतराज चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नेताओ की भी दौड़  बढ़ गई है  चुनाव को लेकर बिटीपी के चौरासी  विधायक राजकुमार रोत ओर कांतिलाल आदिवासी दोनों ने अलग अलग जिलो में सभा की। चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने डुंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र में  छह जगह पर  जनसभा की और जनता को संबोधित करते हुए आदिवासियों के विकास का मंत्र दिया। राजकुमार रोत ने क्षेत्र के आदिवासी निवासियों को जब भरोसा दिलाया की अगर चुनाव में वह बीटीपी के साथ खड़े उतरते हैं तो इसमें क्षेत्र के हर आदिवासी का विकास निश्चित रूप से किया जाएगा   वहीं दूसरी तरफ राजकुमार रोत ने बीजेपी कांग्रेस पार्टियों पर सवाल उठाते हुए उन्हें आदिवासी विरोधी पार्टी का आरोप लगाया और जनता को इन पार्टियों को सबक सिखाने का आवाहन किया वह बीटीपी को भारी मात्रा में वोट देकर शिखर पर लाकर विजय बनाने की बात कही, वही बीटीपी नेता कांतिलाल आदिवासी ने उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा में सभाऐ की ओर सभा मे कहा कि आदिवासी परिवार ने जो बीज बोया था वो अंकुरित हो रहा है. गोली ,अत्याचार का बदला वोट से चुकाना है. किसी पार्टी का नाम नही लेते हुऐ कहा कि सांपनाथ नागनाथ को भगाओ ओर बीटीपी को जिताओ, कांतिलाल आदिवासी ने बीटीपी को आदिवासियों के विकास के लिए एकमात्र जिम्मेदार पार्टी बताया और क्षेत्रवासियों से पार्टी को भारी मतों से विजय बनाने की विनती भी करी.

 

खबर 5 –  भाजपा प्रदेश मंत्री सुशील कटारा और जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेंद्र शास्त्री द्वारा किया जा रहा तूफानी दौरा एंव जनसंपर्क

Udaipur. जिला परिषद एवम पँचायत समिति के द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव में भाजपा प्रदेशमहामंत्री सुशील कटारा और भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने तूफानी दौरा कर जनसंपर्क किया, अपने जनसंपर्क में सुशील कटारा ने बीजेपी को चुनावों में शिखर पर रखने की बात कही और जनता को विकासशील बनाने का वादा भी किया, जनता को संबोधित करते हुए सुशील कटारा ने जनता को एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास बनाने की बात कही और क्षेत्र और जन जन के विकास का विश्वास भी दिलाया, इसके साथ ही पार्टी द्वारा किए हुए वादों को पूरा किए जाने की बात को भी सामने रखा, अपने जनसंपर्क में सुशील कटारा ने बाकी पार्टियों पर क्षेत्र की जनता का विकास चाहने वाले  नहीं होने का आरोप भी लगाया और भारतीय जनता पार्टी को एकमात्र विकास प्रिय  पार्टी होने का दावा भी किया और साथ ही बीटीपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने का आरोप भी लगाया,  इसी के साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा में  “विवेकानंद विजय संकल्प रैली”  का आयोजन भी किया गया। जिसमे जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने भाजपा की झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया,  गौरतलब है कि “विवेकानंद विजय संकल्प रैली” का सीमलवाड़ा, धंबोला, धनेश्वर, रास्ता आदि विभिन्न स्थानों पर संम्पन होने के बाद उसका समापन किया गया!

___________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...