उदयपुर। दिल्ली में हुए दुष्कर्म के बाद जागी युवा पीढ़ी की एक मिसाल शनिवार को यहां शहर में देखनी को मिली। एक कॉलेज छात्रा ने फब्तियां व अश्लील इशारे करने पर टेम्पो चालक को न केवल सबक सिखाया बल्कि उसके खिलाफ धानमंडी थाने में मामला दर्ज करवाकर नारी उत्थान की प्रेरक बनी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों में डाल दिया।
सुखाडिया विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा श्रीगंगानगर निवासी रिंकू प्रतापसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह देहलीगेट आने के लिए सूरजपोल पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी। एक साथ दो से तीन टेम्पो आने वह आवाज देने वाले चालक के टेम्पो में नहीं बैठकर अन्य में बैठ गई। इस पर चालक सूर्यदेव कॉलोनी भुवाणा सुखेर निवासी हेमेन्द्र पुत्र मांगीलाल मेघवाल पीछा करते हुए देहलीगेट पर जा पहुंचा। चौराहे पर ही उसने छात्रा पर फब्तियां कसी, गालियां देते हुए अश्लील इशारे किया।
छात्रा ने हिम्मत कर जिस तरह टेम्पो चालक को सबक सिखाया वह सराहनीय है। कोई भी महिला व छात्रा डरें नहीं उत्पाती, मनचलों व छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत करें। निश्चित रूप से पुलिस कार्रवाई करेंगी। छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करने के कारण घटनाएं बड़ा रूप ले लेती हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज के बाहर महिला सुरक्षा के लिए सादे वस्त्रों में जवानों की तैनातगी सुनिश्चित की गई है।
हरिप्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक
मामला दर्ज करवा सिखाया सबक
परेशान पीडिता ने चौराहे पर चालक को जवाब देते हुए उसके टेम्पो के नम्बर नोट कर धानमंड़ी थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक हेमेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।