पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते की हत्या
उदयपुर। झाड़ोल थाना क्षेत्र के लाखगुड़ा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ छोटे भाई के अवैध संबंध होने की शंका के चलते छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बीती देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार लाखागुड़ा निवासी कला (३०) पुत्र कल्ला गमार और उसका बड़ा भाई मीठा गमार दोनों हमेशा साथ बैठकर शराब पीते थे। मीठा गमार को शंका थी कि उसके छोटे भाई कल्ला गमार और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है।
इस बात को लेकर दोनों भाइयों में शराब पीते समय कहासुनी हो गई। गुस्से में मीठा गमार ने फावड़ा लेकर कला पर हमला कर दिया। उसी दौरान कला की पत्नी बीच में आई, तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी मारपीट के बाद वहां से भाग गया। कुछ देर बाद कला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कला की की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और मीठा गमार को घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Date: