उदयपुर । हॉरमोनी म्यूजिक क्लब के तत्वावधान में ऐष्वर्या कॉलेज सभागार में संगीत प्रेमियो के बीच एक अनोखा संगीतमय खेल बिंगो (हाऊजी) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने संगीत की लय व फिल्मी गीतों के बोल पर बिंगो (हाऊजी) का जोरदार आनन्द उठाया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों प्रदान किये गए।
यह जानकारी देते हुए क्लब समन्वयक श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि फिल्मी गीतों पर आधारित यह संगीतमय खेल बिंगो एकदम नया अभिनव प्रयोग रहा। जिसमें प्रतिभागियों ने न सिर्फ आकर्शक पुरस्कार जीते बल्कि फिल्मी गीतों का भी लुत्फ उठाया। इस संगीतमय कार्यक्रम में जिन गीतों को शामिल किया गया उनमें पुराने फिल्मों से लिये गये सदाबहार नगमों को षामिल किया गया। इस बिंगो में तीन राउण्ड रखे गये जिसके पुरस्कार भी अलग-अलग दिये गये। प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों की अपनी बेहतर जानकारी का परिचय दिया जिससे कई बार एक से अधिक प्रतिभागी विजेता बनने हेतु दौड़ पड़े मगर नियमानुसार तीन से अधिक विजेता होने पर कोई विजेता नहीं हो सका। वेलेन्टाईन डे अवसर पर इस संगीतमय कार्यक्रम ज्यादातर फिल्मी गीत रोमांटिक प्रस्तुत किये गये।
बिंगो कार्यक्रम में सूर-ताल के साथ संचालन श्रीमती श्रद्वा गट्टानी, श्री फैयाज अली खां, श्री मंगेश्कर वैश्णव व श्रीमती षालिनी भटनागर ने किया तथा मंच संचालन सुश्री रसलीन नरूला ने किया।