उदयपुर, । अम्बामाता थाना पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के अम्बामाता थाना क्षैत्र एकलव्य कोलोनी निवासी युवक ने मल्लातलाई निवासी शाहरूख सलमान नामक व्यक्ति के खिलाफ बहिन को बहला फुसला का भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया। कि होली के बाद से बहन घर से लापता हो गई थी। इसका पता चलने पर रिश्तेदारों एवं आस पडोसियों से की गई पूछताछ में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। गत दिनों की गई तलाश में बहन आरोपी के घर होने की जानकारी मिली। टेंपों चालक आरोपी बहन को शादी करने की नियत से बहला फुसला कर भगा ले गया तथा उसे मकान में बंधक बनाये हुए है। जिसे बाहर नहीं निकलने दे रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
उदयपुर के शाहरुख़ सलमान ने लड़की को भगाया
Date: