उदयपुर.सुखाडिया विश्वविद्यालय के विज्ञान महा विद्यालय में पिछले दिनों गणित के पेपर में गलत प्रश्नों के लिए बोनस अंकों की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने कुलपति का घेराव किया ।
पिछले दिनों विज्ञानं महाविद्यालय में हुए गणित के पर्चे में कई प्रश्न त्रुटी पुर थे जिसके एवज में छात्रों ने बोनस अंक की मांग की थी उसी सन्दर्भ में शनिवार सुबह से ही सुखाडिया विश्वविध्यालय के प्रशासनिक कार्यालय पहुच कर प्रदर्शन किया और जैम कर नारे बाजी की तथा कुलपति कार्यालय में पहुच कर नारेबाजी करते हुए कुलपति आई वि त्रिवेदी के कक्ष में पहुच कर घेराव किया ।
कुलपति के घेराव के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा के तीन दिन बाद भी विद्यार्थियों को राहत नहीं मिल पाई है। बोनस अंक को लेकर कोई प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई है। इस संबंध में विद्यार्थियों ने कुलपति से लिखित आश्वासन मांगा है।
घेराव और प्रदर्शन के दौरान कुलपति ने बताया कि मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी अपना काम कर रही है। उन्होंने ने कहा कि जांच के बाद लिखित रिपोर्ट मिलेगी, उसी आधार पर हम बोनस अंक की घोषणा करेंगे।
उसके पहले किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया जा सकेगा। लगभग एक घंटे के घेराव के बाद विद्यार्थी वापस चले गए। कुलपति ने रजिस्ट्रार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।