उदयपुर, । बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान् में बोहरा यूथ कम्युनिटी हॉल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश जैन ने 110 से अधिक रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किया।
ये जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिस मियांजी ने बताया कि शिविर मे गुर्दा, प्रोस्टेज, पथरी, पेशाब की परेशानीयां संबंधी रोगियों को डॉ. राजेश जैन, डॉ. अभय कोठारी, डॉ. भरत बोकाडिया, डॉ. नितिन जैन एवं सोसायटी की मेडिकल टीम ने अपने सेवाएं दी। इस अवसर पर कन्वीनर फकरूद्धीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, हामिद मउवाला और दाउदी बोहरा जमात के सचिव युसूफ आरजी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा प्रीविलेज मेडिकल कार्ड भी रिलीज किया गया। जिसमें कार्डधारक को मेडिकल सोसायटी में नि:शुल्क परामर्श व रियायती दरों पर जांच की सेवाएं मिलेगी।