उदयपुर,। दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) का १६वां सामुहिक निकाह ५ फरवरी (रविवार) को सम्पन्न होगा। गुरूवार को सामुहिक सगाई का आयोजन किया गया जिसके तहत बैण्ड बाजों के साथ थाली जुलुस निकाला गया।यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि दाऊदी बोहरा जमात के तत्वावधान में आयोजित १६वां सामूहिक निकाह ५ फरवरी को होगा जिसमें सभी जा़ेडे अपने जीवन संगीनी के साथ एक होने के लिए निकाह कुबुल करेंगें। गुरूवार को अपरान्ह सामूहिक सगाई के लिये बोहरा जमात खाना से महिलाओं का बैण्ड बाजों के साथ थालियों का जुलुस रवाना हुआ जो मोइदपुरा, नजबपुरा, डॉ. जाकीर हुसैन मार्ग होते हुए वजीहपुरा स्थित बोहरायूथ पब्लिक स्कूल मे जाकर सम्पन्न हुआ जहां सगाई की रस्म अदा की गयी। पूरे रास्ते में सगाई के थाली जुलुस का समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। शनिवार ४ फरवरी को वजीहपुरा मस्जिद में खुशी की मजलिस का आयोजन होगा और उसके बाद बोहरा यूथ पब्लिक स्कुल में सामुहिक मेहन्दी की रस्म होगी।
ईद मिलादुन्नबी पर मज़लिस आज-दाऊदी बोहरा जमात की खानपुर स्थित मस्ज़िद में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मजलिस का आयोजन ३ फरवरी को किया जावेगा।