उदयपुर, बोहरा यूथ द्वारा मोहर्रम की 10 वी तारीख पर गुरूवार की देर रात बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में शाम-ए-गरीबॉं का आयोजन हुआ जिसमें मस्जिद की सभी बत्तियां (लाईट) बन्द करके मोमबत्ती की रोशनी में कर्बला की शहादत व उसके बाद के मंजर को कुछ इस तरह सजीव बयॉं किया कि उपस्थित जन के जार-जार ऑंसू बह निकले।
यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया की मोहर्रम की 10 वी तारीख पर शाम-ए-गरीबॉं के आयोजन में बोहरा यूथ के स्त्री-पूरूष व बच्चों ने भाग लिया । वजिपुरा में आयोजित इस शाम-ए-गरीबॉं में कर्बला में हर इन्सान की शहादत को इंजीनियर इरफान अल्वी नें ऐसे बयान किया कि जेसे सजीव चित्रण हो रहा हो। माहौल को गमजदा बनाने के लिए मस्जिद की सभी लाईटें बंद कर दी गई और मोमवत्ती की रोशनी में कर्बला की शहादत और उसके बाद के खौफनाक मंजर को तकरीर में पेश किया गया । मंजर का हाल जानकर वहॉं मौजूद हर शख्स की ऑंखों से ऑंसू बह निकले और वे हजरत इमाम हूसैन और शहिदों की याद में मातम मनाने लगे । शाम -ए-गरीबॉं का यह आयोजन देर रात तक चलता रहा।
दस दिनों तक मोहर्रम के विविध आयोजनों में खिदमत देने वालों का दाउदी बोहरा जमात की ओर से सचिव हिपतुल्ला अतारी ने आभार जताया ।
शाम-ए-गरीबॉं में कर्बला की शहादत का सजीव चित्रण
Date: