उदयपुर, बोहरा समुदाय का रोजे, नमाज व कुरान शरीफ की तिलावत की ईबादतों का महिना रमजान शनिवार 28 जून से प्रारम्भ हो रहा है जिसमें समुदाय के स्त्री, पुरूष, बच्चे पुरे महिने रोजे, नमाज और कुरान शरीफ की तिलावत में लीन रहेंगे। रमजान की तैयारियां जोरो पर है और विभिन्न मस्ज़िदो में नमाज पढ़ाने वाले पेश ईमाम के नाम तय किये जा रहे है। इस संदर्भ में आयोजित आम सभा में रजमान की तैयारी का जायजा लिया गया।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि पवित्र माह रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है, इसके तहत समुदाय की विभिन्न मस्ज़िदो – वजीहपुरा, चमनपुरा, खांजीपीर, खारोल कॉलोनी, रसूलपुरा तथा खानपुरा मस्जिद में रमजान को लेकर सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। मस्जिद कमेटी 1-2 दिन में पांचों वक्त की नमाज के लिए इमामों के नाम मुकर्रर कर देगी।
आम सभा में समाज में विशिष्ठ सेवाओं के लिए फातिमा बाई आर.जी., बतूल बाई मिठाईवाला और फखरूद्दीन गोरचवाला को सम्मानित किया गया।
बोहरा समुदाय के रमजान शनिवार से
Date: