जयसमंद – जावर माइंस क्षेत्र के पलोदडा चौकी में आने वाले अमरपुरा पंचायत के झरियाणा गांव के पास उदयपुर जयसमंद मार्ग स्थित खेत में अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पलोदडा व केवड़ा चौकी सहित जावरमाइंस एएसआई रमेश मीणा, टीड़ी थानाधिकारी भय्यालाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है। बुधवार सुबह करीब सात बजे खेत पर सब्जियां लेने गई महिलाओं ने खेत में शव पड़ा देखा सूचना पर खेत मालिक और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सरपंच पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अधेड़ के आसपास किसी जगह पर पेड़ पर फांसी लगाई होगी। बाद में किसी ने उसके शव को पेड़ से उतारकर खेत में डाल गया होगा। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जिस पेड़ के नीचे शव मिला वहां फंदा लगाने जैसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे। सूचना पर सराड़ा डीएसपी अजय भार्गव ने घटनास्थल पर पहुंचकर आत्महत्या बताते हुए शव को उदयपुर के लिए भेजा। अधेड़ की उम्र 60 से 65 साल के बीच होगी। उसका रंग गेंहूआ, सफे द घनी लंबी दाढी, सिर पर बालों लंबे बालों की जटा, लंबाई करीब छह फीट है।
संदिग्धावस्था में अधेड़ का शव मिला
Date: