सप्ताहांत में होगी औपचारिक शुरूआत
उदयपुर, । झीलों की नगरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दूध तलाई में भी नौकायन आंरभ किया जा रहा है।
उदयपुर नगर विकास प्रन्यास द्वारा दूधतलाई में नौकायन के लिए ठेकेदार राजकुमार बंसल को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। बंसल ने बताया कि बुधवार को प्रथम नौकायन लोकदेवता सगसजी को समर्पित किया गया जबकि औपचारिक उदघाटन इस सप्ताह के अंत में महापौर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
बंसल ने बताया कि नौकायन के लिए दो श्रेणी निर्धारित की गई। भारतीय पर्यटकों के लिए दो सीटर के लिए ४० रूपये तथा चार सीटर के लिए ७५ रूपये रखी गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए दो सीटर ८० रूपये एवं चार सीटर १५० रूपये निर्धारित की गई है।