उदयपुर। मौसम की मस्ती, शालीन लिबास में मुस्कुराती युवाओं की शोखी, गीत-संगीत का सुरूर, डांस के जलवे, दिलकश समां और बी.एन. गल्र्स कॉलेज के बीबीएम विभाग की पार्टी की धूम ने समां रंगीन बना दिया। मौका था फस्र्ट ईयर के लिए उनके सीनियरों द्वारा आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी का।
कॉलेज की दहलीज पर पहली बार कदम रखने वाली बीबीएम छात्राओं ने अपनी विशेष थीम चेन्नई एक्सप्रेस के साथ जमकर धूम मचाई।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. नटवर लालजी एवं संकाय प्रभारी डॉ. मैना जैन ने अपने अमूल्य शब्दों से वहां मौजूद सभी छात्रों का उत्साह-वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निभा बोहरा ने डॉ. चित्रा शेखावत, श्रीमती शुभी धाकड़ एवं सुश्री तनु श्री हिरण के अतुलनीय सहयोग द्वारा संपन्न किया।
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ रजनी अरोड़ा ने मिस फ्रेशर्स, डॉ चित्रा शेखावत ने प्रथम रनर अप, श्रीमती शुभी धाकड़ ने दूसरे रनर अप को और सुश्री तनु श्री हिरण ने मिस पन्चवेलिटी को सम्मानित किया।