विजयी जुलूस में समर्थकों ने दिखाई अभद्रता, शर्ट उतारकर हवा में लहराए
उदयपुर। छात्रसंघ चुनावों के परिणाम शाम ४ बजे से आना शुरू हो गए इसी दौरान विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला तो बी.एन. में हारे एक प्रत्याशियों के समर्थकों ने वाहनों के कांच फोड़ दिए और पत्थरबाजी की। बेकाबू छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस ने लांठियां भांजी।
छात्रसंघ चुनावों में विजयी प्रत्याशियों ने ढोल नगा$डों की थाप पर विजयी रैलियां निकाली। रैलियों में इस समर्थकों द्बारा अभद्रता भी देखने को मिली। शहर के कई क्षेत्रों में निकली इन विजयी रैलियों में समर्थकों ने अपनी शर्ट उतार हवा में लहराते रहे। बी.एन. कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव मेें एक प्रत्याशी को मिली हार पर उसके समर्थकों ने हुडदंग मचाया। हुडदंगी समर्थक बी.एन. कॉलेज रोड पर लठ्ठ हाथ में लिए निकल पडे और वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक उनके शीशे फोड़ दिए। इस दौरान कई समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। चित्तौडगढ के पारसोली बेगूं निवासी रमेश नागौरी गीतांजलि हॉस्पीटल में अपनी पत्नी के उपचार के लिए आए थे। इस दौरान वे वापस चित्तौड लौट रहे थे इसी दौरान उपद्रवी छात्रों ने उनकी गाडी को रोक उसके कांच फोड़ दिए। इसके अलावा सडक पर खडी दो-तीन अन्य चार पहिया वाहनों के शीशे भी फोड़े। हुडदंगियों ने विरेन्द्र यादव नामक युवक की बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लवाजमे पर छात्रों ने पत्थरबाजी करते हुए आगे बढने लगे। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भांजकर छात्रों को वहां से खदेडा। माहौल गर्माता देख सेवाश्रम चौराहा एवं बी.एन. कॉलेज मार्ग पर व्यापारियों ने अपने दुकानें बंद कर दी।