उदयपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आरएनटी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक डॉ. एस. के. कोशिक एवं डॉ चन्द्रा माथुर, अति प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष पैथोलोजी विभाग एवं डॉ. संजय प्रकाश सह प्राध्यापक, ट्रांसफ्युजन मेडिसन विभाग के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के श्री अरूण कौठारी, सुन्दर देवी कौठारी मेमोरियल पब्लिक ट्रस्ट उदयपुर, श्री राकेश जैन, महावीर नवयुवक मण्डल मावली, किरण कुमार नागौरी एवं गुलाब सेन भीण्डर मित्र मण्डल, को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वेच्छिक रक्तदाताओं में श्री दिनेश चौरडिया-45 बार, असगर मोमीन-28 बार, श्रीमति ताहिरा खोलिया-22 बार, श्री गिरवर सिंह-18 बार, डा. गोपाल बुनकर-10 बार, रक्तदान करने पर प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के छात्र छात्रओं के मध्य एक वाद-विवाद, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद में क्रमश: प्रथम सिधार्थ, द्वितीय अदिती सोमानी, तृतीय आर्ची चरपोटा, पोस्टर मे प्रथम शिखा शुक्ला, द्वितीय आर्ची चरपोटा, तृतीय प्रियंका मीणा, स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रथम रजनी डिडवानिया, द्वितीय हार्दिका मंगल, तृतीय प्राची गुप्ता को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. कोशिक, $डा चन्द्रा माथुर अति प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष पैथोलोजी विभाग अध्यक्षता, डा. रेखा भटनागर अतिरिक्त प्रधानाचार्य द्वितीय, विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। समारोह मे आये सभी अतिथियों को धन्यवाद डा. संजय प्रकाश सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्युजन मेडिसन विभाग द्वारा किया गया। मंच का संचालन डा. गुन्जा द्विवेदी द्वारा किया गया।
स्वेच्छिक रक्तदान दिवस पर विविध आयोजन
Date: