उदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने वार्ड और क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष उजागर करें और भाजपा की पिछली सरकार के कार्यों रखे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्येक काम के लिए तैयार रहे। श्री कटारिया शुक्रवार को सुखाडिय़ा रंगमंच पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शृंखला में 9 से 11 अगस्त तक प्रत्येक दिवस दो-दो चरणों में पार्टी के सामान्य एवं प्राथमिक कार्यकर्ताआें का महासम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया सम्बोधित करेंगे। इसमें विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताआें को शिक्षित-प्रशिक्षित किया जाएगा। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा रंगमंच पर आज सुबह 10 से दोपहर दो एवं शाम चार से आठ बजे तक सम्पन्न होने वाले सामान्य एवं प्र्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन में नौ अगस्त को प्रात:कालीन सत्र में बडग़ांव मंडल एवं सांयकालीन सत्र में सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 9 अगस्त को ही पं दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ताआें का सम्मेलन पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में आयोजित होगा। इसी प्रकार 10 अगस्त प्रात:कालीन सत्र में सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल, सांयकालीन सत्र में राणाप्रताप मण्डल एवं 11 अगस्त को प्रात:कालीन सत्र में डॉ अम्बेडकर मण्डल एवं सांयकालीन सत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के कार्यकर्ता का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन भी सुखाडिय़ा रंगमंच में आयोजित होंगे। सभी सत्रों में मण्डल अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष/संयोजक अपने-अपने कार्यों का वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के इन सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ता के सम्मुख विभिन्न वरिष्ठ वक्ता बूथ संरचना, शक्ति केन्द्र, मण्डल-जिला संगठन के तालमेल, मोर्चों-प्रकोष्ठों की कार्ययोजना, सहकारिता, स्थानीय निकाय एवं पंचायत, आगामी संगठन के कार्यक्रमों, प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के समापन 10 सितम्बर को जयपुर में आयोजित प्रदेशव्यापी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, देश-प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियां एवं समसामायिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इन सम्मेलनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, युधिष्ठिर कुमावत, महापौर रजनी डांगी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंतीलाल जैन, राजेन्द्र बोर्दिया, वंदना मीणा, महामंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, लोकेश द्विवेदी, मोतीलाल डांगी, किरण जैन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी अपने विचार रखेंगे।
भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कमर कस ले: कटारिया
Date: