नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी को इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उसने जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मामले में गलत तरीके से फंसाया है, क्योंकि भाजपा ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिये गुरूवार से ’’राष्ट्रवाद’’ पर देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। ताकि देश की जनता में देशभक्ति की भावना जगाई जा सके।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालांकि गुप्तचर रिपोर्ट पेश कर रहे हैं कि जेएनयू में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के पीछे कुमार का नहीं बल्कि एक कट्टर वामपंथी गुट डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (डी एस यू) जिसके नेता उमर खआलिद हैं, का हाथ था।
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को गुमराह करने एवं अलगाववादी एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को समर्थन देने पर विपक्ष दलों का विरोध करने के लिये भाजपा ने बुधवार को १८-२० फरवरी तक देशभर में ’’जन स्वाभिमान अभियान’’ शुरू करने का ऐलान किया है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व चाहता है कि लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को जगाया जाये तथा इस राष्ट्रवाद के मुद्दे को संसद में भी उठाया जाये ताकि पता चल सके कि कौन राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति के साथ है और कौन देश को विभाजित करने में लगे लोगों के साथ है।
पार्टी मुख्यालय ने राज्य, जिलों एवं ब्लॉक स्तर की सभी इकाइयों को ’’जन जागरण (रात्रिकालीन कार्यक्रम)’’ ’’चौपाल’’ (सडक किनारे आयोजित होने वाली सभायें) आयोजित कर उनमें देशभक्ति गान गवाने का निर्देश दिया है।
भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि लोग किसके समर्थन में हैं, देशभक्तों के अथवा जेएनयू में संसद पर हमलों के दोषी आतंकी अफजल गुरू का समर्थन कर रहे देशद्रोहियों के, इस बात पर आम राय जानने के लिये पार्टी जनता के बीच जायेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी ताकतों का खुला समर्थन दे रहे हैं इस बात को उजागर करेगी, उन्होंने लोगों को चेताया जेएनयू की गतिविधियां आतंकवाद एवं अलगाववाद को समर्थन दे रही है और उनको समर्थन देकर देश में राष्ट्र विरोधी विचारधारा को फैलाया जा रहा है।
कांग्रेस के ’’राष्ट्र विरोधी’’ रवैये से लोगों को अवगत कराने एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पार्टी मुख्यालय ने हस्ताक्षर कार्यक्रम, स्थानीय स्तर के धरने, नुक्कड नाटक एवं वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के सुझाव दिये हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि ’’राष्ट्रवाद’’ हमेशा से ही भाजपा एवं आर एस एस दोनों का मुख्य ध्येय रहा है और हमें पार्टी के आरंभ से ही इस बात पर गर्व है और राष्ट्रवाद के अपमान अथवा किसी भी तरह के आघात को सहा नहीं जायेगा।
Source – राष्ट्रदूत दिल्ली ब्यूरो