उदयपुर, । भाजपा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सभी जिला मुख्यालय पर केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रश्टाचार कैग रिपोर्ट खारिज करने और हटाए गए भ्रश्ट मंत्रियों को पुन: पद प्रतिश्ठित करने के खिलाफ देश भर में २१ नवम्बर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा मिडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जारी पे्रस विज्ञिप्त में बताया कि राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में उदयपुर शहर व देहात भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, कार्यवाहक शहर जिलाध्यक्ष कुंतीलाल जैन, देहात जिलाध्यक्ष सुंदरलाल भाणावत के नेतत्व में पार्टी के सभी जिलाकार्यकारिणी, मण्डलो, प्रकोश्ठों के सैकडों कार्यकर्ता जिला कलेक्टरी के समुख बुधवार २१ नवम्बर को प्रात: ११ से १ बजे तक धरना देकर प्रदर्षन करेंगे।