Udaipur. भाजपा ने गुरूवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर पांच राज्यो के लिए नामों की घोषणा कर दी।
पार्टी ने फिलहाल 54 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। महाराष्ट्र के लिए 16 नामों की घोषणा की है, जबकि पश्चिम बंगाल के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। अरूणाचल प्रदेश की दोनों सीटों के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। वहीं, ओड़ीसा की छह सीटो के लिए भी पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि गोपीनाथ मुंडे बीड़, दिलीप गांधी अहमदनगर, कीरित सौम्या मुंबई उत्तर पूर्व और गोपाल शेट्टी मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भाजपा न नागपुर सीट पर कभी जीत दर्ज नहीं की है।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर गुरूवार को हुई बैठक में वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।
नरेन्द्र मोदी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन इस बात को लेकर पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की कि मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, मीडिया में खबरें आ रही हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री वाराणसी या लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं। यह भी सत्य है कि 2009 में हुए पिछले आम चुनावों मे वाराणसी से मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव लड़ा था और वह वहां से वर्तमान सांसद हैं।