Headlines :-
खबर 1 – राजस्थान की सीनियर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी हारीं कोरोना से जंग, मेदांता में निधन
खबर 2 – गुरुनानक जयंती ना प्रभातफेरी, ना लंगर, स्थानीय जत्था ही करेगा शबद-कीर्तन,गुरुद्वारा में बिना मास्क नहीं होगी एंट्री, घर में ही करेंगे पाठ,पहली बार लंगर सामूहिक नहीं, घर-घर पहुंचाएंगे प्रसाद
खबर 3 – हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सबसिटी सेंटर की दुकान के बाहर लावारिस हालत में मिला शव,जिस सीरिंज से दवा देकर लोगों की जान बचाता था, उसी में जहर भरकर मेल नर्स ने खुद की जान दी
खबर 4 – जमीन बेचने का बार-बार उलाहना देने पर भतीजे और उसकी पत्नी ने बुआ की हत्या की
खबर 5 – कार्तिक पूर्णिमा पर आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण, सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी
खबर 6 – मेरा भविष्य पंचायती राज के चुनाव नतीजों , आप भाजपा को दे वोट- डांगी ,कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा में हुई नुक्कड़ सभा
खबर 7 – पूर्व विधायक भिंडर ने कि धारता चारगदिया पंचायत के गांवों में नुक्कड़ सभा , पुत्र प्रणवीर सिंह के लिए मांगे वोट ,कांग्रेस भाजपा को लिया आड़े हाथ, निर्दलीय चावड़ा पर भी कसा तंज
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – राजस्थान की सीनियर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी हारीं कोरोना से जंग, मेदांता में निधन
Udaipur. राजसमंद विधायक और मेवाड़ की लाडली किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 28 अक्टूबर को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 7 नवंबर को एयर एंबुलेंस से माहेश्वरी को उदयपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। किरण माहेश्वरी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे पिछले 22 दिनों से मेदांता के ICU में एडमिट थीं। रविवार देर रात इंफेक्शन ज्यादा होने से उनका निधन हो गया।राजसमंद विधायक रही किरण माहेश्वरी के शव को उदयपुर लाया गया । जहां उनके समर्थकों और परिजनों द्वारा उन्हें अंतिम विदाई दी । वहीं, किरण महेश्वरी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है और इसे BJP और प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।किरण माहेश्वरी के निधन पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में, उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। वही ओम बिड़ला ने कहा- निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए किया जाएगा याद किरण माहेश्वरी ने साल 1987 से 90 तक हिंदू संगठन दुर्गा वाहिनी की प्रमुख के तौर पर राजनीतिक करियर शुरू किया। इसके बाद साल 1992 से 1995 तक वह राजस्थान के सोशल वेलफेयर बोर्ड की मेंबर बनी। साल 1990 से 1992 तक BJP महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रही। इसके बाद में साल 1993 से 1994 तक उनको महिला मोर्चा देहात की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। साल 1994 में उदयपुर नगर परिषद पार्षद का चुनाव किरण माहेश्वरी ने लड़ा और पार्षद चुनाव जीतकर उन्हें उदयपुर की सभापति बनाया गया। साल 1999 तक उन्होंने सभापति के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।साल 2002 से 2003 तक वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य बनी। साल 2004 में उदयपुर की सांसद चुनी गई। साल 2004 में उन्हें भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और 2007 में महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद में साल 2008 में किरण माहेश्वरी राजसमंद विधायक बनीं और वसुंधरा सरकार में मंत्री भी बनीं। साल 2013 में एक बार फिर से चुनाव जीत विधानसभा पहुंचीं थीं।
खबर 2 – गुरुनानक जयंती ना प्रभातफेरी, ना लंगर, स्थानीय जत्था ही करेगा शबद-कीर्तन,गुरुद्वारा में बिना मास्क नहीं होगी एंट्री, घर में ही करेंगे पाठ,पहली बार लंगर सामूहिक नहीं, घर-घर पहुंचाएंगे प्रसाद
Udaipur. गुरुनानक जयंती पर सोमवार को मनाई जाएगी। प्रकाश पर्व काे लेकर गुरुद्वारें सज चुके हैं। वहीं काेराेना काल के कारण पहली बार लंगर सामूहिक नहीं हाेगा। घर-घर प्रसाद पहुंचाया जाएगा। बिना मास्क एंट्री भी नहीं दी जाएगी। वहीं स्थानीय जत्था ही शबद कीर्तन करेगा। गुरुद्वारा सचखंड दरबार के प्रवक्ता रवींद्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि लंगर सामूहिक नहीं हाेगा। गुरुनानक साहिब ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। जिसे कोरोना काल में भी आगे बढ़ाया जाएगा। यंग सिक्ख सेवा दल के अध्यक्ष आयुष अरोड़ा के नेतृत्व में लंगर घरों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि परंपरा भी ना टूटे और संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन की पालना भी हो। गुरुद्वारा समिति ने बाहर से आने वाले संगतकार, ग्रंथी आदि को आमंत्रण नहीं दिया। स्थानीय रागी जत्था ही शबद कीर्तन करेगा।मुख्य सड़क से प्रवेश के बाद मत्था टेक कर पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार वह घरों में रहकर ही पाठ करें। गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से होगा।गुरुद्वारा सचखंड दरबार में सुबह 6 सुबह से 7 :15 नित्य-नियम पाठ होगा। फिर पहला दीवान 7:45 बजे से 9:30 बजे तक सजेगा। इसके बाद दूसरा दीवान सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। इस दौरान महेंद्र सिंह भाई के रागी जत्था का शबद कीर्तन होगा। नाइट कर्फ्यू के चलते शाम का दीवान 6 बजे से शाम 7:45 बजे तक ही चलेगा। शास्त्री सर्कल स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 9:30 बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी। 9:30 बजे हरभजन सिंह के रागी जत्थे का 11 बजे तक शबद कीर्तन होगा। बिना मास्क गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
खबर 3 – हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सबसिटी सेंटर की दुकान के बाहर लावारिस हालत में मिला शव,जिस सीरिंज से दवा देकर लोगों की जान बचाता था, उसी में जहर भरकर मेल नर्स ने खुद की जान दी
Udaipur. पिछले चार साल से कई मरीजों की जान बचाने वाले आरएनटी के मेल नर्स का हाथ में पोटेशियम क्लोराइड का इंजेक्शन लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। आरएनटी के हिरणमगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत नवाडेरा, डूंगरपुर निवासी द्वितीय श्रेणी मेल नर्स उमेश दोशी (30) का लावारिस हालत में सबसिटी सेंटर की एक दुकान के बाहर पड़ा शव मिला। पास ही पोटेशियम क्लोराइड का खाली इंजेक्शन मिला और उसके बाएं हाथ की नस में इंजेक्शन का निशान दिखा। उसकी बाइक भी वहीं पास में खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार मामला खुदकुशी का लग रहा है फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है। हिरणमगरी थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सबसिटी सेंटर के कन्हैयालाल सुहालका ने दुकान के बाहर शव पड़ा हाेने की सूचना दी थी। इस पर जाब्ता माैके पर पहुंचा और मृतक के पास से मिली आईडी से पहचान की। इसके बाद शव काे माेर्चरी में रखवाकर परिजनाें काे सूचना दी। घटना की सूचना फैलने पर परिजन सहित हाॅस्पिटल स्टाफ के लाेग भी माेर्चरी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों काे साैंपा। परिजनों ने पूछताछ में हत्या की आशंका भी जताई। इस पर पुलिस हर पहलू की जांच करने में जुट गई। मृतक के परिजनाें ने पूछताछ में बताया कि उमेश 2016 में सरकारी सेवा में आया था और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहले सेक्टर-11 में किराए से रहता था और हाल ही प्रभात नगर सेक्टर-5 में शिफ्ट हुआ था। उन्हाेंने रात को पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने के लिए जाने की बात बताई और कहा कि इसके बाद वाे बिना बताएं ही घर से निकल गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। उमेश आरएनटी के बड़ी हॉस्पिटल में तैनात था, पिछले 11 माह से हिरणमगरी सेटेलाइट अस्पताल में डेपुटेशन पर सेवाएं दे रहा था।
खबर 4 – जमीन बेचने का बार-बार उलाहना देने पर भतीजे और उसकी पत्नी ने बुआ की हत्या की
Udaipur. छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में कुएं में मिले महिला के शव के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी भतीजे और बहु को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में 27 नवंबर को कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई। शव की शिनाख्त होमली पत्नी वेला गमेती निवासी नयातालाब सुराणा थाना नाई के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतका के भतीजे हीरालाल गमेती ने लिखित रिपोर्ट देकर बड़े पापा के लड़के केसूलाल पुत्र उदाराम गमेती और उसकी पत्नी होमली बाई पर बुआ के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने दोनों को नाल के वास के पास पाटी के जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बुआ की हत्या करना स्वीकार किया।
खबर 5 – कार्तिक पूर्णिमा पर आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण, सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी
Udaipur. कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा और देव दीवाली आज मनाई जाएगी। ज्योतिषविद् के अनुसार कार्तिक मास का आखिरी दिन स्नान और दान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन साल के अाखिरी चंद्रग्रहण के साथ रोहिणी नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और वर्धमान योग का संयोग भी बनेगा। ग्रहण दोपहर 1:02 बजे से शाम 5:24 बजे तक रहेगा। पं.ने बताया कि उपच्छाया ग्रहण हाेने अाैर देश के किसी भी हिस्से में दिखाई नहीं देने से सूतक भी नहीं लगेगा। कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त में जलाशयों पर स्नान करने की परंपरा है। लेकिन ज्योतिषविदों का कहना है कि काेराेना संक्रमण को देखते हुए घर में भी परंपरा निभाई जा सकती है। ज्याेतिषविद् ने कहा कि श्रद्धालु घर में भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजन करें। विष्णुसहस्रनाम का पाठ कर घी, अन्न या खाने की वस्तु का दान करें। शाम काे घर और घर के बाहर दीपक जलाकर सत्यनारायण की कथा पढ़े और सुनें। मंदिर, पीपल या तुलसी के पौधे के पास भी दीपक जलाएं।
खबर 6 – मेरा भविष्य पंचायती राज के चुनाव नतीजों , आप भाजपा को दे वोट- डांगी ,कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा में हुई नुक्कड़ सभा
Udaipur. पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनावी घमासान जैसे-जैसे मतदान की तारीख के नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तेज होता जा रहा है। रविवार को कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा गांव के आमलिया बाव जी परिसर में भाजपा की नुक्कड़ सभा हुई। जिसमें भाजपा के स्टार प्रचारक उदय लाल डांगी ने सभा को संबोधित करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सहित किए गए कामों का लेखा-जोखा रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पंचायती राज के परिणाम मेरा भविष्य तय करेंगे। इस लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 12 पिथलपुरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीमा जाट को अधिक से अधिक वोट देकर भारी मतों से विजय बनावे।
खबर 7 – पूर्व विधायक भिंडर ने कि धारता चारगदिया पंचायत के गांवों में नुक्कड़ सभा , पुत्र प्रणवीर सिंह के लिए मांगे वोट ,कांग्रेस भाजपा को लिया आड़े हाथ, निर्दलीय चावड़ा पर भी कसा तंज
Udaipur. उदयपुर जिले की भिंडर पंचायत समिति सदस्य चुनाव के वार्ड 17 धारता चारगदिया सीट हॉट सीट बनने के बाद से ही पूरे मेवाड़ व उदयपुर जिले के दिग्गज नेताओं की निगाहें इस सीट पर टिकी है। क्योंकि इस सीट पर वल्लभनगर के पूर्व विधायक व जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर के पुत्र प्रणवीर सिंह भिंडर चुनाव मैदान में है तो वही कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी कुबेर सिंह चावड़ा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस सीट पर भाजपा कांग्रेस सुस्त दिख रही है। वहीं इस सीट पर कुबेर व प्रवीण के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। वहीं पूर्व विधायक व जनता सेना के संरक्षक महाराज रणधीर सिंह भिंडर ने भी अब सक्रिय हो गए हैं। पूर्व विधायक भिंडर ने धारता ,चारगदिया पंचायत क्षेत्र के निमडी, भीम जी का खेड़ा, धारता,चारगदिया, जेतपुरा आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर। जनता सेना के प्रत्याशी प्रणवीर सिंह भिंडर के समर्थन में वोट मांगे। पूर्व विधायक भिंडर ने भाजपा कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस के बागी निर्दलीय कुबेर सिंह चावड़ा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्य चावड़ा अपना बता रहे हैं। जबकि उन्होंने अमरपुरा खालसा में खेल गांव के लिए विधायक मद , खेल मंत्री, राज्यसभा सांसद से एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत करवा कर खेल गांव का निर्माण करवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में स्वीकृत सड़कों के कार्य बंद होने के बाद उन्होंने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर। सभी सड़कों के कार्य पुनः चालू करवाएं हैं। जिसका श्रेय कांग्रेस लेना चाहती है। जबकि इन सड़कों के कार्यों में कांग्रेस सरकार का कोई योगदान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2 साल में जनता की सुध नहीं ली है। कांग्रेस की गहलोत व पायलट आपसी गुटबाजी के चलते वल्लभनगर विधानसभा के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम नहीं करवा पा रहे हैं। इस लिए इस पंचायती राज चुनाव में जनता ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके क्षेत्र में विकास करवा सके। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/MIQq5yK_OXg
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/