Udaipur दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने वादों, दावों और नारों से भाजपा की नींद उड़ा दी है।
ऎसे में भाजपा किरण बेदी को मैदान में लाने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी के रैलियों से इस बार पूर्ण बहुमत का आस लगाए बैठी है लेकिन चुनाव पूर्व सर्वेक्षण उसके उम्मीदों के विपरीत ही दिख रहे हैं, जिसमें केजरीवाल को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सर्वे की संभावनाओं को खारिज करने वाले पीएम मोदी स्वयं दिल्ली के रण में पूरी ताकत झोंके हुए हैं लेकिन उनकी बातों का असर दिल्ली की जनता पर कितना हुआ ये तो 10 फरवरी को मतगणना के दिन पता चल जाएगा। लेकिन पार्टी नेताओं पर इसका असर कम ही दिख रहा है।
अंबेडकर नगर में बुधवार को हुई पीएम की रैली में मोदी लोगों से किरण बेदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे तो वहीं उसी मंच पर उनके बगल में मौजूद कुछ नेता सोते नजर आए।
उनको देखकर तो ऎसा लग रहा है कि वे चुनावी सर्वे के नतीजों से संतुष्ट हो गए हों और केजरीवाल एंड कंपनी के खिलाफ मतदान से पूर्व ही मोदी के सामने हाथ खडे कर दिए हों!
गौरतलब है कि गुरूवार को प्रचार का अंतिम दिन