मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रोड शो में सोमवार को परकोटा भाजपा के रंग में रंगा दिखा। करीब चार घंटे के रोड शो का जगह-जगह फूलों की बारिश और आतिशबाजी से स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे गोविन्द देवजी मंदिर पहुंचीं। प्रभु के दर्शन के बाद राजे काफिले के साथ काले हनुमानजी मंदिर होते हुए बड़ी चौपड़ की तरफ बढ़ीं।
अल्पसंख्यक समाज के लोगों, महिलाओं और व्यापारियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। रोड शो बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता होते हुए चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ। राजे को कई जगह शॉल, साड़ी, तलवार व मुकुट भेंट किए गए।
रोड शो के दौरान शहर भाजपा पूरी तरह से एकजुट नजर आई। घनश्याम तिवाड़ी और नरपत सिंह राजवी सहित जयपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधायक रोड शो के काफिले में मौजूद थे। वसुंधरा राजे की जीप में रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के अलावा विधायक मोहनलाल गुप्ता और सुरेन्द्र पारीक मौजूद रहे।
एक अन्य जीप में विधायक घनश्याम तिवाड़ी, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, अरूण चतुर्वेदी व कैलाश वर्मा मौजूद थे। लम्बे समय से पार्टी कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहने वाले घनश्याम तिवाड़ी और नरपत सिंह राजवी का आना विशेष रूप से चर्चा का विषय बना रहा।
राजवी तो करीब एक घंटे ही रूके, लेकिन घनश्याम तिवाड़ी जरूर अंत तक रहे। हालांकि, तिवाड़ी बापू बाजार से निजी कार में बैठकर चांदपोल हनुमानजी के मंदिर चले गए और वहीं बैठे रहे। अरूण चतुर्वेदी त्रिपोलिया गेट से पहले ही जीप से नीचे उतर गए और पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ चले। जयपुर शहर का संगठन भी पूरे रोड शो में नजर आया।
पार्षदों ने जगह-जगह स्वागत किया। रोड शो के दौरान उप महापौर मनीष पारीक, जयपुर शहर अध्यक्ष श्ौलेन्द्र भार्गव, महामंत्री संजय जैन, अजय पारीक, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन शर्मा व सुन्दर दुसाद मौजूद भी रहे।
मोदी के हमशक्ल ने खींचा ध्यान
एक जीप में नरेन्द्र मोदी का हमशक्ल और नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा खासी चर्चा का विषय रही। लोग मोदी के हमशक्ल को भी माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। मिशन 272 टीम के नरेन्द्र कटारा के नेतृत्व में एक टीम मोदी और वसुंधरा राजे का प्रचार कर रही थी।
…और जाम से परेशान होती रही जनता
भाजपा के रोड शो के दौरान सोमवार को चारदीवारी में और आस-पास वाहन चालक घंटों भटकते रहे। एमआई रोड पर पांच बत्ती से घाटगेट तक वाहन चालकों को रेंग-रेंगकर चलना पड़ा। रोड शो के मार्ग के लिए पुलिस ने शहर के अन्य हिस्सों से लाकर बेरिकेड्स लगा दिए गए और आम ट्रैफिक को इधर-उधर डाइवर्ट करते रहे। हालांकि, विधायक मोहनलाल गुप्ता रोड शो के दौरान माइक पर जनता से ट्रैफिक जाम के लिए खेद जताते रहे।
बरामदों में खड़े कराए वाहन : दुकानदार और ग्राहकों के वाहनों को पुलिस ने बरामदों में खड़ा करवा दिया। रोड शो वाले मार्ग पर पुलिस ने दो-तीन घंटे पहले से वाहन खड़े नहीं होने दिए। लोग वाहन खड़े करने के लिए भी भटकते रहे।
सुबह से बसें बंद
परकोटा में जाने वाली बसों को सुबह करीब 10 बजे से बंद कर दिया गया। ज्यादा परेशानी सांगानेरी गेट से जोरावर सिंह गेट की तरफ व आस-पास के क्षेत्र में जाने वाले लोगों को हुई। करीब 11.15 बजे पुलिस ने सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ की तरफ प्रवेश बंद कर दिया था। रसूखदार लग्जरी गाड़ी से आता तो पुलिस रास्ता खोल देती। बाकी लोगों को घूमकर या पैदल ही निकलना पड़ा।
– See more at: http://www.patrika.com/news/bjp-compound-turned-roadshow/1000862#sthash.FWXD3nMR.dpuf