उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की टीम को सक्रिय करने के लिए शनिवार को सुबह से बैठकों का दौर शुरू हुआ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष चंचल अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह सुंदरसिंह भंडारी मण्डल की बैठक अशोक नगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मण्डल की बैठक आलोक स्कूल, पंचवटी, बडग़ांव और गिर्वा मण्डल की बैठक पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई।
बैठकों में संभाग प्रभारी, भीखू भाई और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे। भीखू भाई और गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चुनाव में समय कम है और कार्यकर्ता इसको ध्यान में रखकर तैयारी में जुटे जाए। विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाए कि चुनाव से पहले बूथ स्तर पर दस दस कार्यकर्ताओं की टीम तैयार हो जाए।
उन्होंने ने कहा कि चुनाव में बूथ स्तरीय टीम के पास बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। इसी जिम्मेदारी को कार्यकर्ताओं ने मन से निभाने की सक्रियता दिखाई तो चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है। बैठकों में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई।