udaipur भींडर रावली पोल स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा में शुक्रवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने ट्यूबवैल से पानी पहुंचाकर आग पर काबू पा लिया। फाइलें जलने और दीवारें काली होने से शुक्रवार को बैंक में लेन देन का कार्य ठप रहा। तड़के करीब चार बजे आग की लपटें और धुआं उठता देख पड़ोसी राजेश जैन ने लोगों को जगाया।
पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत, प्रकाश लिखमावत, देवेन्द्र सिंह भींडर, गौरव भोपावत आदि ने खिड़कियों के कांच तोड़कर प्रवेश किया और पास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर आग पर काबू पाया। इस बीच तीन एसी, एक कुर्सी, एक कूलर, लकड़ी की रैक और फाइलें जल गईं। वायरिंग भी राख हो गई। परिसर की दीवारों पर कालिख पुत गई। शाखा प्रबंधक उदयलाल गमेती ने ताला खुलवाकर थाने में सूचना दी। उदयपुर से दो दमकल वाहन पहुंचे तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
दिनभर रहा कामकाज ठप : बैंक में आग लगने के बाद कंप्यूटर संचालन ठप रहा और दीवारें पूरी तरह काली हो चुकी थी। इसकी सूचना उदयपुर हैड ऑफिस को दी गई, जहां से सहायक महाप्रबंधक गौतम प्रसाद एवं सहायक उपप्रबंधक बी. वैष्णव ने मुआयना किया।
एएसबीबीजे की भींडर ब्रांच में आग
Date: