उछल कर गिर जाने से बची बाइक सवारों की जान
बच्चे के लिए नई साइकिल खरीद घर जा रहे थे युवक
उदयपुर, शहर के आयड क्षेत्र में गुरूवार शाम एक जीप चालक बाइक को १०० मीटर दूर तक घसीट ले गया हालांकि घटना में बाइक सवार युवकों के उछल कर गिरने जाने से मामूली चोंटे ही आई।
जानकारी के अनुसार शहर के आयड क्षेत्र के समीप गुरूवार शाम करीब ७.३० बजे एक बाइक सवार युवक रोहिताश (३५) पुत्र हुकमीचंद सेन अपने साथी अमरा (२६) के साथ मादडी अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान आयड क्षेत्र के आजाद मार्ग के समीप पीछे से आए एक जीप चालक अनियंत्रित होकर बाइक को चपेट में लेते हुए उसे १०० मीटर तक घसीट कर ले गया। घटना के दौरान बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक के जीप की चपेट में आने के दौरान उछलने से सडक के किनारे गिर गए। घटना में बाइक चालक रोहिताश के मामूली चोंटे आई है।
घटना के बाद जीप चालक जीप को मौके पर ही छोड फरार हो गया। इस दौरान आयड पीपल चौक के समीप जहां तक जीप चालक बाइक को घसीट कर ले गया वहां क्षेत्रवासियों की भीड जमा हो गई और कुछ समय यातायात बाधित हो गया। बाइक जीप के अगले हिस्से में इस तरह फस गई थी कि उसे निकालने में क्षेत्रवासियों को काफि मशक्कत करनी पडी।
सूचना मिलने पर आयड पुलिस चौकी एसआई लाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बाइक को साइड में कर जीप थाने ले गए। इसके पश्चात ही अवरूद्घ यातायात फिर सुचारू हो सका।
घटना में घायल हुए बाइक सवार रोहिताश ने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजरी का काम करता है। काम से निपटने के पश्चात अपने बच्चे के लिए वह हाथीपोल से नई साइकिल खरीद कर घर ले जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ हालांकि घटना में दोनों बाइक सवार को केवल हल्की मामूली हाथ पर चोंटे आई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
डिवाइडर की मांग: शहर की आयड मार्ग इन दिनों काफि व्यस्ततम मार्ग हो गया है। यहां हिरणमगरी से सुखेर जाने वाले १०० फिट रोड की वजह से चार पहिया वाहनों की आवाजाही काफि बढ गई है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर यातायात भार बढने से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्रवासियों व दुकानदारों ने वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए डिवाइडर बनाने की जाने की प्रशासन से मांग की है। वहीं घटना के दौरान पुलिस के मौके पर देरी पर पहुंचने पर भी क्षेत्रवासियों ने रोष प्रकट किया।
बाइक को १०० मीटर तक घसीट ले गई जीप
Date: