उदयपुर . 13-14 साल की उम्र के कुछ बच्चे की मौज-शौक और उनकी फर्राटेदार अलग-अलग गाडिय़ां पुलिस की नजर में चढ़ गई। पुलिस ने हाव-भाव व गतिविधियां संदिग्ध होने पर जब उन्हें घेरा तो उसके पास चोरी के आठ दुपहिया वाहन मिले। पुलिस ने उनसे सभी गाडिय़ां बरामद कर ली है।
उपाधीक्षक गिर्वा ओमकुमार ने बताया कि थानाधिकारी रवीन्द्रसिंह चारण मय टीम पिछले कई दिनों से दुपहिया वाहन चोरों पर नजर रखे हुए थे। इस बीच, सेक्टर 14 व उसके आसपास के इलाकों में टीम के सदस्यो को कुछ बच्चों की गतिविधिया संदिग्ध लगी। पुलिस ने जब उन्हें पूछताछ करनी चाही तो वे बचने के लिए इधर-उधर होने लगे।पुलिस ने छह अपचारियों को पकड़ा तो उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराना कुबूल किया। पुलिस ने अपचारियों से चार माह में चोरी की गई छह मोटरसाइकिलें और दो स्कूटी बरामद की। एक मोटरसाइकिल को अपचारियों ने औने-पौने दामों किसी को बेचना भी बताया है पुलिस अभी उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि चोरी गई गाडि़यों के नम्बर व हुलिया बदलते हुए अपचारी उन्हें दौड़ाते हुए मौज-शौक पूरा कर रहे थे। सभी गाडिय़ों को इन्होंने मास्टर चाबी से खोला।