उदयपुर। सुरजपोल थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर के सुचना पर शनिवार सुबह बाइक चोरी, हाइवे लुट, नकबजनी के आरोप में चावण्ड निवासी मनोहर उर्फ मनोज पुत्र लालु मीणा व उसका साथी अंबाला निवासी गुलाव मीणा पुत्र लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर रिमार्ड मांगी जाएगी। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर वृताधिकारी दयानंद सारण ने सुरजपोल थाना अधिकारी बोराज ङ्क्षसह, रामनारायण, मोहंमद अतहर, गणेश सिंह, फतहङ्क्षसह, गोविंद सिंह की एक टिम बना कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दे कर आरोपी मनोज व उसके साथी गुलाब मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में दोनों आरोपीयों ने बाइक चोरी, नकबजनी, हाइवे लूट की लगभग २५ वारदातें कबुल करी हैं। आरोपीयों से पुलिस ने अब तक सात मोटर साइकल बरामद कर चुकी हैं। दोनों आरोपीयों को शनिवार न्यायालया में पेश किया जाएगा।
बाइक चोरी के मामले में दो आरापी गिरफ्तार
Date: