Headlines :-
खबर 1 – बाइक सवार ने ऑटो चालक पर चाकू से किया हमला, घायल
खबर 2 – यूथ कांग्रेस की किसान आक्रोश रैली:मास्क जेब में, सोशल डिस्टेंस ताक पर, 3 घंटे तक रेंगा शहर,ट्रैक्टरों का रेला लेकर पहुंचे पदाधिकारी, बोले- किसान देश की रीढ़, मोदी सरकार तोड़ने में जुटी
खबर 3 – कोरोना को लेकर राहत की खबर ,घट रहा है मौतों का आंकड़ा, उदयपुर में दो वॉरियर समेत 65 नए संक्रमित…सितंबर के 21 दिन में 44 मौतें, अक्टूबर में अब तक 34
खबर 4 – पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट एवं प्रेम केयर फाउंडेशन ने सविना थाना स्टाफ़ को नवाज़ा कोरोना योद्धा सम्मान से
खबर 5 – मजदूरी के 270 रुपए छीनने पर हुए झगड़े में पत्नी की हत्या करने वाले पति काे आजीवन कैद हुई
खबर 6 – कानोड़ नगरपालिका के दस्ते ने बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – बाइक सवार ने ऑटो चालक पर चाकू से किया हमला, घायल
Udaipur. घंटाघर थाना क्षेत्र के जाटवाड़ी में बुधवार रात को बाइक सवार युवक ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे ऑटो चालक के हाथ पर गंभीर चोट आई। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि ऑटो चालक सज्जनगर निवासी जाहिद ने नदीम नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी। बताया कि ऑटो से घर जाने के दौरान जाटवाड़ी रोड पर अचानक दो बाइक सवारों ने ऑटो रुकवाया। बाइक से नदीम उतरा और मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इससे हाथ पर गंभीर चोट आई। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। लोग इकट्ठा हुए और एमबी हॉस्पिटल लेकर गए। मारपीट और हमले के पीछे कारण स्पष्ट नहीं लेकिन पुलिस प्राथमिक पूछताछ में नदीम और जाहिद की पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है
खबर 2 – यूथ कांग्रेस की किसान आक्रोश रैली:मास्क जेब में, सोशल डिस्टेंस ताक पर, 3 घंटे तक रेंगा शहर,ट्रैक्टरों का रेला लेकर पहुंचे पदाधिकारी, बोले- किसान देश की रीढ़, मोदी सरकार तोड़ने में जुटी
Udaipur. केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों के विरोध में यूथ कांग्रेस ने राजस्थान में संभाग स्तरीय प्रदर्शन की शुरुआत बुधवार को उदयपुर से की। यहां किसान आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और करीब 50 ट्रैक्टर शामिल थे। ऐसे में कोरोना गाइड लाइन तो टूटी ही, शहर में जाम की स्थिति भी बन गई। करीब तीन घंटे तक चेतक सर्किल से कलेक्ट्रेट सहित वॉल सिटी व अन्य इलाकों में यातायात रेंग-रेंग कर चला। जाम का असर हाथीपोल, अश्विनी बाजार और देहलीगेट तक दिखाई दिया। लोग परेशान रहे। प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी संजय कुमार काे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और बिल वापस लेने की मांग की। काेराेना संक्रमण और धारा 144 के बीच प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कलेक्ट्री में मीडिया से कहा कि माेदी सरकार गूंगी-बहरी है। उसे जगाने के लिए इस तरह का प्रदर्शन जरूरी था। किसान देश की रीढ़ हैं और केंद्र सरकार उसी काे तोड़ने और खत्म करने के लिए कृषि बिल लाई है। कांग्रेस ने हमेशा किसानाें की चिंता की है। वह माेदी सरकार की तरह टेलीविजन सरकार नहीं है जाे तीन-चार लाेगाेंं के लिए कृषि बिल ले आई। प्रदर्शन के बाद कविता क्षेत्र के एक रिसाेर्ट में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इसमें आगामी रणनीति तैयार की गई। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश अध्यक्ष घोघरा समेत सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, एआईसीसी सदस्य विवेक कटारा, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अब्राहम राॅय मणि, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, राष्ट्रीय सचिव पलक वर्मा, मंजू ताेगड़, शहर विधानसभा अध्यक्ष रवि सुखवाल, प्रदेश महासचिव माहिन खान मेकश, अभिमन्यु सिंह झाला आदि शामिल थे। रैली सुबह 10 के बजाय दोपहर एक बजे मोहता पार्क से शुरू हुई। चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए दोपहर दो बजे कलेक्ट्री तक पहुंची। ट्रैक्टरों के काफिले और कार्यकर्ताओं के रेले से चेतक सर्किल जाम हो गया। भीड़ ने मोहता पार्क से चौराहे तक करीब 150 मीटर की दूरी 20 मिनट में तय की थी। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों के कारण दोहरी परेशानी हुई। रैली कलेक्ट्रेट पहुंची तो हाथीपोल, अश्विनी बाजार और देहली गेट पर भी ऐसे ही हालात बन गए। त्योहारी सीजन के कारण व्यस्त इन बाजारों में यातायात बाधित हुआ तो इसका असर वॉल सिटी तक पड़ा। ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चला। आधा किमी के सफर में ही 20 मिनट तक लगे। कई जगह वाहन फंसते रहे। धानमंडी के रास्ते से जाम के हालात रहे। गाड़ियां रेंगते हुए गलियों से गुजरीं। इधर हाथीपोल पर भीड़ देख लोगों ने खटीकवाड़ा-बोहरवाड़ी का रास्ता पकड़ा तो इन इलाकों में भी जाम लग गया। रैली 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन सुबह तक प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। पुलिस ने प्रमुख रास्ताें पर जाब्ता तैनात कर दिया। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्राें से ट्रैक्टर लेकर आए कार्यकर्ताओं को शहर से बाहर ही राेक दिया गया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हाेने के बावजूद प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने की शिकायत राजधानी जयपुर तक हुई। आखिरकार प्रशासन को रैली में 50 ट्रैक्टर शामिल करने की अनुमति देनी पड़ी। फिर 11 बजे रामपुरा की तरफ से 21 और फतहपुरा की तरफ से 8 ट्रैक्टर माेहता पार्क के बाहर पहुंचे।
खबर 3 – कोरोना को लेकर राहत की खबर ,घट रहा है मौतों का आंकड़ा, उदयपुर में दो वॉरियर समेत 65 नए संक्रमित…सितंबर के 21 दिन में 44 मौतें, अक्टूबर में अब तक 34
Udaipur. जिले में बुधवार को वापस 65 नए कोरोना संक्रमित मिले। राहत की बात यह रही कि किसी मरीज की जान नहीं गई। बीते महीने के मुकाबले अक्टूबर में मौतों के आंकड़े पर कुछ हद तक काबू पाया गया है। सितंबर के 21 दिन में 44 और 30 दिन में 64 की मौत हुई थी, वहीं अक्टूबर में 21 तारीख तक 34 की जान गई है। नए संक्रमितों में 43 शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि 32 वर्षीय पुरुष चिकित्सक और 25 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उदयपुर में अब तक 6699 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5891 यानी 87 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब कोरोना के 305 एक्टिव केस हैं। इनमें से 162 संक्रमित होम आइसोलेट हैं। बता दें, उदयपुर में कोरोना से अब तक 138 मरीज की मौत हो चुकी है। जिलेभर में सेक्टर-14, कानोड़ उप कारागृह, खेरवाड़ा, सलूंबर, तीतरड़ी, बलीचा, देबारी, मावली, बंबोरा, मीरा नगर भुवाणा, विवेक नगर सेक्टर-3, बेदला, समता विहार, ट्रेजर टाउन बड़गांव, कृषि मंडी, सेक्टर-7, माछला मगरा, मालदास स्ट्रीट, लालघाटी, जगदीश चौक, रूप सागर रोड, आजाद नगर सज्जनगढ़ रोड, शक्तिनगर, सीए सर्कल, आदर्श नगर सेक्टर-4, सेवाश्रम, मनवाखेड़ा, गवरी चौक सेक्टर-13, गोवर्धन विलास, कुमावतपुरा, सहेली नगर, पन्ना विहार कॉलोनी भूपालपुरा, सब सिटी सेंटर, आनंद विहार, अशोक विहार में संक्रमित मिले हैं।
खबर 4 – पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट एवं प्रेम केयर फाउंडेशन ने सविना थाना स्टाफ़ को नवाज़ा कोरोना योद्धा सम्मान से
Udaipur. पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट एवं प्रेम केयर फाउंडेशन उदयपुर की तरफ़ से सविना थाना में पुलिस के थानाअधिकारी एवं समस्त थाना स्टाफ़ को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाज़ा गया।ट्रस्ट की संस्थापिका जया कुचरू ने बताया कि जिस तरह विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी के समय में अपने प्राणो की चिंता किए बिना हमारी पुलिस दिन रात मानव कल्याण एवं जन सेवा में एक योद्धा की तरह कार्य किया है वो अत्यंत ही सराहनीय और वंदनीय है ।मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र त्रिपाठी जी ,पार्षद संतोष मेनारिया अमृत मेनारिया द्वारा थाना अधिकारी एवं समस्त थाना स्टाफ़ को उपरना एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।थाना अधिकारी श्री संजीव स्वामी जी ने ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार से पुलिस का मनोबल बढाने की सराहना की । अंत में सुनिल बिशनोई द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिक आशीष खत्री, मनीष राजपुरोहित, ठाकुर महेंद्र सिंह, जया कुचरू, कल्पेश साल्वी, अमित व्यास, राजकुमार वर्मा, मैनेजिंग ट्रस्टी करीना वर्मा आदि मौजूद रहे।
खबर 5 – मजदूरी के 270 रुपए छीनने पर हुए झगड़े में पत्नी की हत्या करने वाले पति काे आजीवन कैद
हुई
Udaipur. गला दबाकर पत्नी की हत्या करने वाले पति काे आजीवन कारावास और आर्थिक दंड की सजा सुनाई। नाई के चाैकड़िया पंचायत बीड़ा निवासी साेहन उर्फ साेवन पुत्र हाेमा गमेती काे एडीजे-4 के पीठासीन अधिकारी धीरज शर्मा ने आजीवन कैद की सजा सुनाई। अभियुक्त साेहन ने पत्नी से उसकी मजदूरी के 270 रुपए छीन लिए थे, इस पर दाेनाें में झगड़ा हुआ था। मामले में लाेक अभियोजक संदीप श्रीमाली ने पैरवी करते हुए अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह और 19 दस्तावेज पेश किए। काेर्ट ने दाेनाें पक्षाें काे सुना और अभियुक्त साेहन काे आजीवन कैद और 10 हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई। मृतका के पिता नाई क्षेत्र के कमली निवासी मगनीराम पुत्र लाेगर गमेती ने 2 अगस्त 2016 काे नाई थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी बेटी तुलसी (28) की शादी धार में तुलसीराम गमेती के साथ करवाई थी। इसके बाद 10 साल पहले दाेनाें अलग हाे गए। करीब 6 साल पहले साेहन उसकी बेटी काे भगा ले गया और पति-पत्नी के रूप में रहने लगा। उनका दाे साल का बेटा भी है। 31 जुलाई 2016 काे बेटी तुलसी पीहर में रहने आई और मां के साथ मजदूरी पर चली गई। शाम सात बजे साेहन घर आया और तुलसी के पास से मजदूरी के 270 रुपए छीन लिए। तुलसी ने पैसे वापस मांगे ताे दाेनाें के बीच झगड़ा हाे गया। इस दाैरान परिजन भी वहीं माैजूद थे उन्हाेंने समझाइश करवाकर कमरे में भेज दिया। सुबह 5 बजे मेरी पत्नी लीला ने देखा कि साेहन कमरे से निकला और बाइक लेकर भाग गया। तुलसी कमरे में मृत पड़ी थी और उसका बेटा पास में साेया था। तुलसी के गले पर रगड़ के निशान थे।
खबर 6 – कानोड़ नगरपालिका के दस्ते ने बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया
Udaipur. उदयपुर जिले की कानोड़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के दिनों दिन हौसले बुलंद होने के बाद। नगर पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को पालिका के दस्ते ने नीमच उदयपुर रोड पुलिस थाने के पास लाखों की बेशकीमती जमीन पर अतिकर्मी शंकर लाल ओड पिता गणेश लाल ओड को बेदखल करने के लिए अधिशासी अधिकारी प्रभु लाल सुथार के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारी का पूरा दस्ता पहुंचा। जहां पर अतिकर्मी व अधिशासी अधिकारी सुथार के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन अधिशासी अधिकारी ने अपने दस्ते को पीछे नहीं हटने के निर्देश देते हुए तुरंत हटाने की बात कहते हुए अतिकर्मी को कहा कि प्रशासन को अपना काम करने दे और इस जमीन के दस्तावेज हो तो बताये । जिसका जवाब अतिकमी नहीं दे सका। साथ मौके पर सैकड़ों की तादात लोग पहुंच गए और हटाए जा रहे माता रानी की त्रिशूल व मूर्ति का विरोध करते हुए नहीं हटाने की बात कही। लेकिन प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की। महिला कांस्टेबल भगवत कुंवर ने महिलाओं को चबूतरे से नीचे उतारा और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस जाब्ते के नाम से पहुंचे 2 जवान मोबाइल में वीडियो बनाते रहे। लेकिन महिला कॉन्स्टेबल भगवत कुंवर ने मोर्चा संभाला।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/YVpncDq0TUM
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/