नेशनल टेलीविजन पर सबसे प्यारे बच्चों में से एक छह साल की रावी, जो कि भारत के पसंदीदा कॉमेडी चैनल-बिग मैजिक के शो रावी की स्टार है, ने “मेरे पापा सबसे बेस्ट” प्रतियोगिता के एक विशेष कार्यक्रम में फादर्स डे का उत्सव मनाया। रावी ने ये खास दिन अन्य बच्चों के साथ मनाया और उन सभी के साथ मजेदार किस्से भी बांटे और एक-दूसरे के साथ अपने अपने पिता के साथ विशेष संबंधों के बारे में भी खुलकर बातचीत की!
“मेरे पापा सबसे बेस्ट” प्रतियोगिता, एक विशेष आयोजन है जो कि चैनल के रेडियो पार्टनर्स 92.7 बिग एफएम पर प्रसारित होता है और जिसमें बच्चों से पूछा जाता है कि उनके डैडी सबसे बेस्ट क्यों हैं। बच्चों की बाल सुलभ मासूमियत उनके बेहद मजेदार और चुटीले जवाबों से साफ झलकती है, जो कि सुनने वालों को बेहद लुभाती है और वे इस शो को बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता के विजेता का चयन काफी मुश्किल हो जाता है और इस दौरान रावी ने बेहतरीन उत्तर देने वाले बच्चों को उपहार भी दिए। रावी ने बेस्ट एंट्री को भी चुना।
एक तरफ रावी की अपनी भूमिका में पिता का साया सिर पर नहीं है और वह एक ऐसी लड़की है जिसे लड़के की तरह रखा जाता है और उसी दौरान के अपने कुछ अनुभवों को रावी ने शो के दौरान बांटा। इस दौरान उसने अपने पिता को बेहद दिलचस्प और मनोरंजन भरे संदेष भी भेजे।
अपनी असली जिंदगी के डैडी के बारे में बात करते हुए रावी ने कहा कि “मेरे डैडी भी पक्के तौर पर मेरे पसंदीदा है। फादर्स डे के लिए मैंने एक छोटा कार्ड उन्हें दिया जो कि मैंने रावी के सेटस पर होने वाली ब्रेक्स के दौरान बनाया था।”
राावी एक ऐसी चुलबुली और नटखट लड़की है जिसकी मां उसे एक लड़के के तौर पर पालने का नाटकीय फैसला लेती है जो कि परिस्थितियों के कारण जरूरी हो जाता है। इसके बाद चूहे और बिल्ली के इस खेल में कई रोमांचक मोड़ आते हैं और रावी इसे अपनी चतुराई से संभालती है और दोहरी भूमिका करती रहती है।