बिग बॉस का यह सीजन नई-नई चीजों और रोजाना नए मोड के साथ सचमुच अलग छे…. की टैग लाइन की तरह जीवंत होता जा रहा है। और बिलकुल नई बात, लोनावाला में बिग बॉस के घर में साथियों को कंपनी देने के लिए शीघ्र ही नए पड़ोसी आ रहे हैं। भोजपुरी सुपरस्टार निराहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और मॉडल करिश्मा कोटक नए चेहरे और बहुमुखी प्रतिभा के धनी सेलिब्रिटी इमाम सिद्दिकी के साथ फिर से बिग बॉस के घर में आ रहे हैं।
नए पड़ोसी हालांकि पूरी तरह विपरीत सेट अप में रहेंगे जो मिट्टी का, देहाती और कच्चा घर होगा और टेलीविजन पर नजर आने वाले मौजूदा बंगले से अलग होगा। यह दूसरा घर मौजूदा १०,००० वर्ग फुट के घर से एक चौथाई आकार भी नहीं है और नए प्रतिभागी यहीं रहेंगे! आप इसे पर्यावरण अनुकूल घरौंदा या ग्रामीण घर कह सकते हैं लेकिन यकीनन यह प्रतिभागियों की सहनशीलता की परीक्षा होगी जो अपने मनपसंद भोजन के बिना यहां रहेंगे !