15 सितंबर से हर रोज़ रात नौ बजे… कलर्स पर!
बिग बॉस सीज़न – साथ 7 15 सितंबर, 2013 से हर रोज़ रात 9.00 बजे प्रसारित होगा। रिएलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में ‘जन्नत‘ और ‘जहन्नुम‘ के रूपों को दिखाया जाएगा जो प्रतियोगियों के अच्छे और बुरे गुणों का प्रतिबिंब होगा। एंडीमॉल द्वारा निर्मित इस शो को लगातार चौथे साल सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे जिसमें जानी-मानी 14 हस्तियां प्रतिभागी होंगी। यह बिग बॉस सीज़न – साथ 7, 104 दिन तक बिग बॉस के घर का ड्रामा दिखाएगा जिसमें केवल मज़बूत दिलवाले ही आखिर तक रह सकेंगे।
जन्नत और जहन्नुम की थीम के बारे में सलमान खान ने बताया, ‘‘मुझे बिग बॉस देखना अच्छा लगता है और मुझे इस शो के साथ जुड़कर बेहद खुशी है। इस साल बहुत कुछ देखने को मिलेगा और मुझे विश्वास है कि जहां दर्शकों के लिए यह एक शानदार स्वर्ग जैसा अनुभव रहेगा वहीं प्रतियोगियों के लिए एक नरक जैसा मुश्किल सफर!”