रिएलिटी शो बिग बॉस, के 7वें सीजऩ की शुरूआत 15 सितंबर से रात 9.00 बजे कलर्स चैनल पर हो रही है रविवार से शनिवार तक प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार स्वर्ग और नरक का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।
इस बार क्योंकि बिग बॉस का विषय स्वर्ग और नरक है इसलिए प्रतिभागियों को स्वर्ग के मीठे एहसास के साथ-साथ नरक की पीड़ा का दर्द भी सहना होगा! इस सीजऩ की झलक को बहुत ही बढिय़ा प्रोमो से दर्शाया गया है जिसमें सुपरस्टार सलमान खान एक मज़ेदार अंदाज़ में डबल रोल में दिखते हैं।
कलर्स के विपणन प्रमुख राजेश अय्यर ने कहा ‘‘बिग बॉस सीजऩ 7 में आपको निश्चित रूप से स्वर्ग और नरक का नज़ारा साथ-साथ देखने को मिलेगा। संदेश बहुत ही आसान है कि सुख और दुख अपरिहार्य है और इस सीजऩ को हल्के में लिया जाए ऐसा कुछ भी नहीं है! केवल एक बात जिसका हम आपको आश्वासन दे सकते हैं कि बिग बॉस 7 में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिलेगी तथा यह सफर मनोरंजन और मस्ती भरा होगा।‘‘
बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों को सोने के दरवाज़े से स्वर्ग का नज़ारा देखने को मिलेगा लेकिन जोखिम भरे नरक का दरवाज़ा खुलते ही उनकी पल भर की खुशी बुरी तरह चूर-चूर हो जाएगी। दर्शक इस घर में 14 अजनबियों को 90 दिन के सफर में संघर्ष करते हुए देखेंगे जिसे बिग बॉस के 70 कैमरे कैद करेंगे।