उदयपुर। भूमाफियाओं व दलालों के यूआईटी में कर्मचारियों की तरह काम-काज करने, कमीशनखोरी करने सहित कई अन्य शिकायतों की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने ऐसे लोगों का यूआईटी में प्रवेश वर्जित करने के आदेश दिए तथा बाकायदा कुछ लोगों के नाम भी जारी किए है। इनमें ललित वारी, भग्गा गमेती, अनिशा, बबलू पूर्बिया (ताराचंद), सतीश, नरेश सोनी, सुशील हरिजन, महेश माली, राजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र हरिजन, जसवन्त हरिजन प्रमुख है। इसके अलावा यूआईटी परिसर के भीतर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूछताछ के बाद केवल पासधारी वाहनों का ही प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। (चित्र में) वाहन को रोककर पूछताछ करते सुरक्षाकर्मी, पास लगा हुआ वाहन एवं यूआईटी परिसर के बाहर लगी वाहनों की कतार।
भूमाफियाओं व दलालों का यूआईटी में प्रवेश वर्जित
Date: