उदयपुर. वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व 19 लोगों के खिलाफ इस्तगासे के आधार पर भीण्डर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि गोपालपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह व उसके बेटे प्रताप सिंह ने कानोड़ न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था।
रिपोर्ट में बताया गया कि हींता पटवार सर्कल के गोपालपुरा गांव की कुल 16 रकबा 66 बीघा 6 बिस्वा भूमि पर वर्ष 1953 से दोनों का कब्जा है।
25 मई 2015 को विधायक सहित 19 लोग हम सलाह होकर इस भूमि पर कब्जा करने पहुंचे। इस दौरान लक्ष्मण व प्रताप ने इसे अपनी जमीन बताया व कब्जा नहीं करने का अनुरोध किया।
लेकिन विधायक व इनके साथियों ने हमला बोल दिया। पिता -पुत्र वहां से भाग छूटे। इसके बाद ये लोग रेलवे स्टेशन स्थित प्रताप की जमीन पर बने मकान व ट्रावेल्स ऑफिस पर पहुंचे।
ऑफिस को जेसीबी से ढहा दिया। यहां रखे 50 हजार रुपए लूट ले गए। ऑफिस ढहाने से 6 लाख का नुकसान हुआ।