विधानसभा में भिंडर ने कटारिया से किया सवाल कब दोगे चोकियाँ – कटारिया ने कहा अभी नहीं ,…

Date:

विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान वल्लभनगर के निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भींडर ने क्षेत्र में नई पुलिस चौकियां खोलने का मामला उठाया। भींडर ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से सवाल किया कि क्षेत्र में जो थाने बहुत बड़े हैं और उनसे कुछ पंचायतें या गांव बहुत दूर पड़ते हैं, वहां लोग चार साल से नई चौकियां खोलने की मांग कर रहे हैं। कानोड़ थाने का लूणदा, खेरोदा थाने का सिहाड़ और पाणुंद भींडर थाने से 19 से 20 किलोमीटर दूर है। सामने चौकियां नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। यहां कब तक पुलिस चौकियां बनेंगीω विधायक के सवाल पर गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि मैंने सारे प्रस्ताव नोट कर रखे हैं। जैसे ही संसाधन उपलब्ध होंगे, मांगें पूरी करने का प्रयास करेंगे।

झाड़ोल मेंं जारी नहीं हाे रहे हैं जाति प्रमाण पत्र, लोग हो रहे परेशान: दरांगी

झाड़ोल विधायक हीरालाल दरांगी ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए प्रदेश में चले मीणा और मीना विवाद का जिक्र करते हुए झाड़ोल क्षेत्र में आदिवासियों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में युवा और छात्र वर्ग परेशान है। विधायक के सवाल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि रिट याचिकाओं में मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

सलूंबर में माइनिंग क्षेत्रों में सड़कें बदहाल, लोग हो रहे परेशान: मीणा

विधायक अमृतलाल मीणा ने नियम 295 के तहत सलूंबर क्षेत्र में खस्ताहाल माइनिंग सड़कों की तरफ सरकार का ध्यान दिलाया। विधायक ने कहा कि सलूंबर, सराड़ा आैर सेमारी वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में माइंस हैं। भारी वाहनों की आवाजाही रहने से कई सड़कें खस्ताहाल है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। इन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।

मावली में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करो : दलीचंद डांगी

मावली विधायक दलीचंद डांगी ने लिखित सवाल के माध्यम से मावली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग की। उद्योग मंत्री ने लिखित जवाब में जानकारी दी कि निर्धारित मानदंडों के अनुरूप उपयुक्त भूमि की उपलब्धता के अाधार पर इस पर विचार किया जा सकेगा। भूदान यज्ञ बोर्ड की भूमि को नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ को आवंटन करने के डांगी के सवाल पर राजस्व मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि विधिवत रूप से प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल हाइवे 27 पर अधूरा पड़ा है ट्रोमा सेंटर : प्रताप

गोगुंदा विधायक प्रताप भील ने पर्ची के माध्यम से गोगुंदा क्षेत्र से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे 27 पर अधूरे पड़े ट्रोमा सेंटर की तरफ चिकित्सा मंत्री का ध्यान दिलाया। विधायक ने कहा कि 2012-13 में इस हाईवे पर ट्रोमा सेंटर स्वीकृत हुआ और 65 लाख रुपए जारी भी हुए, मगर काम पूरा नहीं हो सका है। काम पूरा करने के लिए अब भी करीब 72 लाख रुपए की और जरूरत है। विधायक ने सदन में बताया कि इस हाइवे पर तीन साल में 244 हादसे हुए। इनमें 293 लोग घायल हुए और 162 लोगों की मौत हुई है। ट्रोमा सेंटर का काम पूरा होने से लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

क्षतिग्रस्त नहरों से किसानों को हो रहा है नुकसान : नवनीत

घाटाेल विधायक नवनीत लाल ने माही बांध की क्षतिग्रस्त नहरों के कारण किसानों को हो रहे नुकसान की तरफ सरकार का ध्यान दिलाया। जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि समस्या समाधान के लिए 159 करोड़ के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को कार्यादेश भी जारी कर दिया है। यह काम होने से समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। मंत्री ने विधायक को यह आश्वासन भी दिया कि फसलें खराब हो रही हैं उसकी वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...

Find real love with older chinese women

Find real love with older chinese womenFinding real love...

Find your perfect match: milfs seeking young men

Find your perfect match: milfs seeking young menMilfs seeking...

Join the bi men community and meet your match today

Join the bi men community and meet your match...